trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02852719
Home >>Muslim World

बांग्लादेश विमान हादसे पर भड़की NCP; स्वास्थ्य सलाहकार को बताया 'नेपोटिज्म' की मिसाल

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में एक बार फिर सियासी संकट गहराता जा रहा है. बांग्लादेश में हाल ही में हुए विमान दुर्घटना के हादसे बाद लोगों की युनूस सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ गई है. इसको लेकर अब लोग सड़को पर उतर आए हैं. दूसरी एनसीपी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
बांग्लादेश एनसीपी नेता हसनात अब्दुल्ला
बांग्लादेश एनसीपी नेता हसनात अब्दुल्ला
Raihan Shahid|Updated: Jul 24, 2025, 01:25 AM IST
Share

Bangladesh Plane Crash Update: बांग्लादेश की नेशनल सिटीजन्स पार्टी (NCP) के मुख्य समन्वयक हसनत अब्दुल्ला ने अंतरिम सरकार की स्वास्थ्य सलाहकार नूरजहां बेगम से इस्तीफा देने की मांग की है. बुधवार (23 जुलाई) को चांदपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि नूरजहां को उनके काम की काबिलियत नहीं, बल्कि मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से उनके रिश्ते की वजह से यह पद मिला है.

हसनत अब्दुल्ला ने कहा, "स्वास्थ्य सलाहकार का पद सिर्फ भाई-भतीजावाद का उदाहरण है. उन्हें न तो चिकित्सा व्यवस्था की समझ है और न ही उन्होंने अब तक कोई ठोस काम किया है. उन्हें जो वेतन और सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं, वह जनता के साथ अन्याय है." उन्होंने आगे कहा कि यह दुखद है कि एक स्वास्थ्य सलाहकार खुद इलाज के लिए सिंगापुर जाती हैं, जबकि देश में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत सुधारने की जिम्मेदारी उन्हीं की है.

हसनत ने दावा किया कि जब उन्होंने इस विषय पर बात की थी, तब से स्वास्थ्य सलाहकार ने उनसे बातचीत बंद कर दी है. उन्होंने सलाहकार से वेतन और अन्य भत्ते लौटाकर पद से इस्तीफा देने की मांग की. एनसीपी नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब बांग्लादेश में हाल ही में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. ढाका में हुए इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे शामिल थे, जबकि 165 से ज्यादा लोग घायल हुए.

इस हादसे के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. खासकर छात्रों ने यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिक्षा सलाहकार और शिक्षा सचिव से भी इस्तीफे की मांग की है. वहीं, कानून और शिक्षा मामलों के सलाहकार और यूनुस के प्रेस सचिव को भी प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा, जब वे दुर्घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे.

एनसीपी नेता हसनत अब्दुल्ला ने अंत में कहा, "बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति निराशाजनक है. विमान दुर्घटनाएं, इमारतें गिरना और लगातार प्रशासनिक विफलताएं यह दर्शाती हैं कि यह वह देश नहीं है जिसका सपना हमने देखा था." इस बीच, अवामी लीग सरकार को हटाने के लिए एकजुट हुई ताकतें अब आपसी मतभेदों से जूझ रही हैं और विपक्ष की एकता धीरे-धीरे बिखरती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: रंगदारी न देने पर मुस्लिम कॉलेज प्रबंधक पर धर्म परिवर्तन का केस; पुलिस ने शब्बीर अहमद को भेजा जेल

Read More
{}{}