trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02868197
Home >>Muslim World

मुस्लिम ऑफिसर के जनाज़े में स्कार्फ लगाकर गई न्यूयॉर्क की गवर्नर; माफ़ी तक पहुंच गयी बात

America News: अमेरिका में एक मुस्लिम पुलिस अफसर के अंतिम संस्कार में न्यूयॉर्क गवर्नर के हिजाब पहन कर शामिल होने पर विवाद हो गया है. अमेरिका के एक सीनेटर ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए सवाल पूछा है कि "न्यूयॉर्क की गवर्नर हिजाब क्यों पहनी है?" पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
मुस्लिम ऑफिसर के जनाज़े में स्कार्फ लगाकर गई न्यूयॉर्क की गवर्नर; माफ़ी तक पहुंच गयी बात
Zeeshan Alam|Updated: Aug 05, 2025, 01:02 PM IST
Share

America News: अमेरिका में एक मुस्लिम पुलिस अफसर की अंतिम संस्कार में न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथली होचुल, स्कार्फ पहनकर शामिल हुई. इस घटना पर अमेरिका की राजनीति में भूचाल आ गया है. एक रिब्लिकन सीनेटर ने सोशल मीडिया पर गवर्नर की तस्वीर पोस्ट कर सकार्फ पहनने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

दरअसल, बीते दिनों अमेरिका के न्यूयॉर्क  में एक बंदुकधारी ने एक बांग्लादेशी मूल के मुस्लिम पुलिस अफसर समेत 4 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मृत मुस्लिम पुलिस अफसर के अंतिम संस्कार में न्यूयॉर्क के पुलिस कमिश्नर समेत 100 से अधिक महिला पुलिस कर्मी अपने सिर को ढ़ककर अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इसके साथ ही पुरुष पुलिस कर्मियों ने पारंपरिक तरीके से अपने सिर ढ़क रखे थे. इसी घटना को लेकर अमेरिका में राजनीति तेज हो गई है. 

अमेरिका के टेक्सास के एक रिपब्लिकन सीनेटर 'टेड क्रूज' न्यू यॉर्क की गवर्नर कैथली होचुल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें कैथली होचुल एक मस्जिद में सिर पर स्कार्फ पहने हुई दिख रही है. सीनेटर 'क्रूज' ने तस्वीर पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए पूछा, "न्यूयॉर्क की गवर्नर हिजाब क्यों पहनी हुई हैं?" 

गवर्नर होचुल ने किया पलटवार
गवर्नर होचुल ने सीनेटर क्रूज पर पलटवार करते हुए उनके इस टिप्पणी को असंवेदनशील करार दिया. उन्होंने कहा कि सिर्फ सभ्य लोग ही पीड़ित परिवार की सम्मान करते हैं. 

इस मुस्लिम संगठन ने कर दी बड़ी मांग
इस विवाद पर अमेरिका के सबसे बड़े मुस्लिम नागरिक अधिकार संगठन, काउंसिल ऑफ अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) ने भी सीनेटर क्रूज़ के बयान की निंदा की. CAIR ने क्रूज की इस विवादित टिप्पणी को घृणायुक्त और अपमानजनक बताया है. संगठन ने क्रूज से इस विवादित टिप्पणी के लिए माफ़ी की मांग की है.

बंदुकधारी ने किया था हमला
गौरतलब है कि बीते 28 जुलाई को न्यूयॉर्क में एक बंदूकधारी ने बांग्लादेशी मूल के मुस्लिम पुलिस अफसर दीदार अल-इस्लाम समेत 4 लोगों की हत्या कर दी थी और अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया था. साथ ही बंदुकधारी ने आत्महत्या कर ली थी.

Read More
{}{}