trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02768850
Home >>Muslim World

UAE पंहुचा भारतीय प्रतिनिधिमंडल; मुस्लिम देश ने भारत को दिया इस बात का भरोसा

Operation Sindoor outreach programme in UAE: ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच प्रोग्राम के तहत गुरुवार को भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने यूएई के नेताओं से मुलाकात कर आतंकवाद से लड़ने के साझा संकल्प पर चर्चा की, जिसके बाद वहां के नेताओं ने इस बात का भरोसा दिया है कि वो आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं. उनकी ज़मीन से आतंकवाद को कभी कोई सर्मथन नहीं दिया जाएगा.

Advertisement
UAE पंहुचा भारतीय प्रतिनिधिमंडल; मुस्लिम देश ने भारत को दिया इस बात का भरोसा
Dr. Hussain Tabish|Updated: May 22, 2025, 04:08 PM IST
Share

अबू धाबी: 'ऑपरेशन सिन्दूर' के बाद आउटरीच प्रोग्राम के तहत जुमेरात को शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की रहनुमाई में एक आल पार्टी वफद ने अबू धाबी में  संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लीडरान के साथ बैठक की और दहशतगर्दी के खिलाफ भारत के कड़े रुख से रूबरू कराया.  भारतीय सांसदों ने संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान और अबू धाबी में राष्ट्रीय मीडिया कार्यालय के महानिदेशक जमाल मोहम्मद ओबैद अल काबी से मुलाकात की. 

UAE नेताओं के साथ बैठक में क्या बात हुई ? 
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शिंदे ने UAE के नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा, "रक्षा समिति के सद्र अली राशिद अल नूमी के साथ हमारी बैठक बहुत ही कारआमद रही.  हमने सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान के साथ भी बैठक की. मुझे लगता है कि यूएई आतंकवाद के खिलाफ पूरी प्रतिबद्धता के साथ भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारत के साथ खड़ा है." हमने पहलगाम में हुए हमले में बेक़सूर लोग मारे गए. भारत पर कई सालों से हमले हो रहे हैं. मुंबई आतंकी हमला, पठानकोट हमला, पुलवामा हमला, इन सबके लिए सभी देशों को एक साथ आकर आतंकवाद से लड़ना चाहिए.

शिंदे ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात से मिली हिमायत बहुत अहम है, क्योंकि भारत की तरह ही यह भी एक डाइवर्सिटी वाल मुल्क है. यूएई भी भारत की तरह अपने अल्पसंख्यकों का समर्थन और सम्मान करता है. शिंदे ने कहा कि यूएई नेताओं का पैगाम बेहद ख़ास है, क्योंकि यह दोनों मुल्कों के साथ-साथ उनके संबंधित पड़ोसियों के लिए भी महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि यूएई के समकक्षों की जानिब से यह पैगाम बहुत साफ़ है कि हम इस आतंकवाद के खिलाफ आपके साथ खड़े हैं, और यह संदेश दिया गया है कि किसी भी धर्म के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता है." 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल की यूएई नेताओं के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया पर कहा, "एकजुट राष्ट्र आतंकवाद से निपटने पर एक मजबूत संदेश देता है."

प्रतिनिधिमंडल आगे इन मुल्कों का करेगा दौरा 
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के विशाल वैश्विक आउटरीच अभियान का हिस्सा यह प्रतिनिधिमंडल गुरुवार सुबह संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा है. इसमें बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग और मनन कुमार मिश्रा, बीजेडी के सस्मित पात्रा, आईयूएमएल सांसद ई.टी. शामिल हैं. मोहम्मद बशीर, भाजपा नेता एस.एस. अहलूवालिया और पूर्व राजदूत सुजान चिनॉय भी इस वफद का हिस्सा है. संयुक्त अरब अमीरात के बाद यह लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेगा.

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

Read More
{}{}