अबू धाबी: 'ऑपरेशन सिन्दूर' के बाद आउटरीच प्रोग्राम के तहत जुमेरात को शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की रहनुमाई में एक आल पार्टी वफद ने अबू धाबी में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लीडरान के साथ बैठक की और दहशतगर्दी के खिलाफ भारत के कड़े रुख से रूबरू कराया. भारतीय सांसदों ने संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान और अबू धाबी में राष्ट्रीय मीडिया कार्यालय के महानिदेशक जमाल मोहम्मद ओबैद अल काबी से मुलाकात की.
#WATCH | Abu Dhabi, UAE: Shiv Sena MP Shrikant Shinde, who is leading an all-party delegation of MPs for #OperationSindoor global outreach, says, "We had a very fruitful meeting with the UAE counterparts. We met the Chairman of the Defence Committee, Ali Rashid Al Nuaimi. We also… pic.twitter.com/uGWrbzNIf9
— ANI (@ANI) May 22, 2025
UAE नेताओं के साथ बैठक में क्या बात हुई ?
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शिंदे ने UAE के नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा, "रक्षा समिति के सद्र अली राशिद अल नूमी के साथ हमारी बैठक बहुत ही कारआमद रही. हमने सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान के साथ भी बैठक की. मुझे लगता है कि यूएई आतंकवाद के खिलाफ पूरी प्रतिबद्धता के साथ भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारत के साथ खड़ा है." हमने पहलगाम में हुए हमले में बेक़सूर लोग मारे गए. भारत पर कई सालों से हमले हो रहे हैं. मुंबई आतंकी हमला, पठानकोट हमला, पुलवामा हमला, इन सबके लिए सभी देशों को एक साथ आकर आतंकवाद से लड़ना चाहिए.
शिंदे ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात से मिली हिमायत बहुत अहम है, क्योंकि भारत की तरह ही यह भी एक डाइवर्सिटी वाल मुल्क है. यूएई भी भारत की तरह अपने अल्पसंख्यकों का समर्थन और सम्मान करता है. शिंदे ने कहा कि यूएई नेताओं का पैगाम बेहद ख़ास है, क्योंकि यह दोनों मुल्कों के साथ-साथ उनके संबंधित पड़ोसियों के लिए भी महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि यूएई के समकक्षों की जानिब से यह पैगाम बहुत साफ़ है कि हम इस आतंकवाद के खिलाफ आपके साथ खड़े हैं, और यह संदेश दिया गया है कि किसी भी धर्म के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता है."
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल की यूएई नेताओं के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया पर कहा, "एकजुट राष्ट्र आतंकवाद से निपटने पर एक मजबूत संदेश देता है."
#WATCH | Abu Dhabi | "Terrorism is an enemy of humanity....Wise people should rise and speak against terrorism," says Dr. Ali Rashid Al Nuami, Chairman of the Defence Affairs, Interior & Foreign Affairs Committee, UAE Federal National Council. pic.twitter.com/KqDBaXDgGZ
— ANI (@ANI) May 22, 2025
प्रतिनिधिमंडल आगे इन मुल्कों का करेगा दौरा
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के विशाल वैश्विक आउटरीच अभियान का हिस्सा यह प्रतिनिधिमंडल गुरुवार सुबह संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा है. इसमें बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग और मनन कुमार मिश्रा, बीजेडी के सस्मित पात्रा, आईयूएमएल सांसद ई.टी. शामिल हैं. मोहम्मद बशीर, भाजपा नेता एस.एस. अहलूवालिया और पूर्व राजदूत सुजान चिनॉय भी इस वफद का हिस्सा है. संयुक्त अरब अमीरात के बाद यह लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेगा.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam