trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02514849
Home >>Muslim World

Pakistan News: आतंकी अपने कार में लगा रहा था बम, तभी हुआ जोरदार धमाका, 2 बच्चों समेत 7 की मौत

Pakistan News: पाकिस्तान में आए दिन कहीं न कहीं आतंकी हमला या बम धमाका होता रहता है. इस बीच एक घर में जोरदार धमाका हुआ है. जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Advertisement
Pakistan News: आतंकी अपने कार में लगा रहा था बम, तभी हुआ जोरदार धमाका, 2 बच्चों समेत 7 की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Nov 14, 2024, 08:15 PM IST
Share

Pakistan News: पाकिस्तान में आज यानी 14 नवंबर को एक घर में जोरदार धमाका हुआ है. जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. जिस जगह यह विस्फोट हुआ, वह इलाका कभी पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

स्थानीय पुलिस प्रमुख इरफान खान ने बताया कि यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मीर अली शहर में तड़के हुआ जब कमांडर रसूल जान नामक एक दहशतगर्द अपने घर पर एक कार में बम लगा रहा था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी तालिबान के लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और मारे गए उग्रवादियों के शवों को बाहर निकाला. बाद में अधिकारियों को विस्फोट के कारण ढह गए घर के मलबे से दो बच्चों के शव मिले.

14 लोग हुए हैं जख्मी
खान ने बताया कि विस्फोट की वजह से आसपास के कई घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और महिलाओं सहित 14 लोग जख्मी हुए हैं. वहीं, एक दूसरे पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कार बम का इस्तेमाल उस क्षेत्र में हमले के लिए किया जाना था, जहां पाकिस्तानी तालिबान और अन्य उग्रवादी अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं. खैबर पख्तूनख्वा के उत्तर-पश्चिमी प्रांत का शहर मीर अली अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है. इस इलाके में पाकिस्तानी तालिबान और अन्य उग्रवादी अक्सर आत्मघाती बम धमाकों तथा हिंसक घटनाओं में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं. 

इससे पहले 27 लोगों की हुई थी मौत
पिछले हफ्ते पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट हुआ था. जिसमें कम से कम 27 मुसाफिरों की मौत हो गई थी. जबकि 60 से ज्यादा मुसाफिर जख्मी हुए थे. प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर यह धमाका उस वक्त हुआ था, जब मुसाफिर पेशावर के लिए जाफ़र एक्सप्रेस के निर्धारित प्रस्थान से पहले प्लेटफ़ॉर्म पर इकट्ठा हुए थे.

Read More
{}{}