Balochistan News: पाकिस्तान के सबसे अशांत राज्य बलूचिस्तान में आए दिन कोई न कोई घटनाएं होती रहती है. हाल में कई आतंकी घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई थी. इस बीच बलूचिस्तान में प्रमुख धर्मगुरु मुफ्ती शाह मीर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद से ही बलूचिस्तान में तनाव की स्थिति है. मकामी मीडिया ने यह जानकारी दी है.
मौलाना पर कब की गई गोलीबारी
‘डॉन’ अखबार की खबर में कहा गया कि मीर को 7 मार्च को केच के तुरबत शहर में तब निशाना बनाया गया, जब वह रात की नमाज के बाद एक मस्जिद से बाहर निकल रहे थे. अखबार ने पुलिस के हवाले से कहा, ‘‘मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लोगों ने मुफ्ती शाह मीर पर गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.’’
अधिकारियों ने क्या कहा?
पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि धर्मगुरु को फौरन तुरबत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मुफ्ती शाह मीर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ) के करीबी थे. इससे पहले उन पर दो बार जानलेवा हमले किए गए थे.
20 मजदूरों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं. इस राज्य में टीटीपी आतंकियों का सबसे ज्यादा आतंक है. हाल ही में यह राज्य बंदूकधारियों से दहल उठा था. बंदूकधारियों ने काम कर रहे मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें कम से कम 20 मजदूरों की मौत हो गई थी. यह हाल के दिनों में बलूचिस्तान प्रांत में हुए सबसे भीषण हमलों में से एक था.
मारे गए थे सैकड़ों आतंकी
पाकिस्तान आतंकी घटनाओं से जूझ रहा है. इस दौरान पाकिस्तान सरकार ने आतंकियों को जड़ से मिटाने की कसम खाई है. इस सिलसिले में पाक सेना खुफिया सूचनाओं के आधार पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. हाल में पाक सैनिकों ने सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया है. पंजाब और बलूचिस्तान में सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.