trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02645766
Home >>Muslim World

Pakistan Blast: पाकिस्तान में खदान के पास भयानक ब्लास्ट; 19 लोगों की मौत

Pakistan Blast: पाकिस्तान के हरनाई के शाहराग इलाके में ब्लास्ट हुआ है, जिसमें 19 लोगों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

Advertisement
Pakistan Blast: पाकिस्तान में खदान के पास भयानक ब्लास्ट; 19 लोगों की मौत
Sami Siddiqui |Updated: Feb 14, 2025, 01:26 PM IST
Share

Pakistan Blast: शुक्रवार को पाकिस्तान के हरनाई के शाहराग इलाके में हुए एक घातक विस्फोट में कम से कम नौ मजदूरों की मौत हो गई है और छह अन्य घायल हो गए हैं. डिप्टी कमिश्नर वली काकर ने इस जानकारी की तस्दीक की है.

पाकिस्तान में भयानक ब्लास्ट

स्थानीय पुलिस ने बताया कि विस्फोटक, जो संभवतः इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस था, उसको सड़क पर लगाया गया था, जो कोयला खनिकों को ले जा रहे एक वाहन के पास फट गया. जिसमें कई मजदूरों की मौत हो गई और कई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कई मजदूरों की हालत गंभीर

सिक्योरिटी फोर्सेस ने लाशों और घायलों को मेडिकल फैसिलिटी में शिफ्ट करने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी है. घायल मजदूरों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को क्वेटा ले जाने की व्यवस्था की जा रही है.

इलाके में हुए हैं कई विस्फोट

गौरतलब है कि कोयला खदानों वाले शाहराग इलाके में हाल ही में कई बम विस्फोट हुए हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि हालिया विस्फोट में हुआ नुकसान पिछले विस्फोटों से कहीं ज़्यादा है. खदान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे से मुतास्सिर ज्यादातर मजदूर स्वात और शांगला के हैं.

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने क्या कहा?

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने इस दुखद घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि विस्फोट की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शाहराग में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की और मौतों पर दुख का इजहार किया है.

अलग-अलग बयानों में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने देश से आतंकवाद के खात्मे तक प्रयास जारी रखने की कसम भी खाई है. 

प्रधानमंत्री शहबाज ने संबंधित अधिकारियों को घायलों को बेहतर मेडिकल मदद देने करने का निर्देश दिया है. उन्होंने उनके जल्द से जल्द सही होने की भी दुआ की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि निर्दोष और असहाय नागरिकों के जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

Read More
{}{}