Pakistan Blast: अधिकारियों और एक स्थानीय अस्पताल के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक सैन्य अड्डे की दीवार में दो आत्मघाती बम विस्फोट हुए हैं. इन विस्फोटों के बाद हमलावरों ने कैंपस में एंट्री ले ली. इस हिंसा में 12 लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हो गए हैं.
पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े एक ग्रुप ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के दर्जनों सदस्य मारे गए हैं. सेना ने तुरंत किसी के हताहत होने की तस्दीक नहीं की थी, लेकिन बन्नू जिला अस्पताल ने कहा कि कम से कम एक दर्जन लोग मारे गए हैं.
एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने बड़े मिलिट्री इलाके की दीवार के पास खुद को उड़ा लिया. उन्होंने बताया कि दीवार में सेंध लगाने के बाद, पांच से छह और हमलावरों ने छावनी में घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मार गिराया गया.
Pakistan: Major Taliban attack on Pak Army Brigade HQ being reported in Bannu district, a suicide car bombing followed by an ongoing assault involving multiple fidyaeen attackers has been launched. Blast heard from over 15 km away.#Blast #Pakistan #BREAKING #JUSTIN pic.twitter.com/riMKFY4cWN
— Headlinesnow (@Headlineznow) March 5, 2025
यह ब्लास्ट सूर्यास्त के बाद हुआ, उस वक्त लोग अपना रोजा खोल रहे थे. जैश अल-फुरसान ने हमले की जिम्मेदारी ली हैय. रविवार से रमजान शुरू होने के बाद से यह पाकिस्तान में तीसरा आतंकवादी हमला है.
एक बयान में, समूह ने कहा कि विस्फोटों का स्रोत विस्फोटकों से लदे वाहन थे. पुलिस अधिकारी जाहिद खान ने कहा कि दो विस्फोटों के बाद हवा में धुएँ का गुबार उठ गया और गोलीबारी जारी रही. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में चार बच्चे थे. पीड़ित विस्फोट स्थल के नज़दीक ही रहते थे. बन्नू जिला अस्पताल के प्रवक्ता मुहम्मद नोमान ने बताया कि शाम को हुए विस्फोटों से घरों और अन्य इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है.
अस्पताल के निदेशक डॉ. अहमद फ़राज़ खान ने कहा: "अभी तक हमारे पास 42 पीड़ित आए हैं, जिनमें से 12 की मौत हो गई है और 30 घायल हैं. उनमें से कुछ की हालत गंभीर है, लेकिन ज़्यादातर की हालत स्थिर है. सभी डॉक्टरों, ख़ास तौर पर सर्जन और पैरामेडिकल स्टाफ़ को ड्यूटी पर बुलाया गया है, मेडिकल इमरजेंसी लागू कर दी गई है."
मलबे के नीचे से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे बचावकर्मियों ने कहा कि उन्होंने मस्जिद के इमाम का शव निकाल लिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है और जानमाल के नुकसान पर दुख जाहिर किया है.