Pakistan News: 7 जून की आधी रात को मर्दान के इरम कॉलोनी में एक दोमंजिला घर में गैस सिलेंडर फट गया. धमाका इतना ज़बरदस्त था कि घर की छत गिर गई और ऊपर का पूरा हिस्सा ढह गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें पति-पत्नी और उनके चार अन्य रिश्तेदार शामिल हैं.
घटना के बाद रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों व मृतकों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं इसी दौरान एक अलग घटना फैसलाबाद में पेश आई. जहां जर्जर मकान की छत गिरने से 8 घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, घायलों में मोहम्मद अक़राम, उनकी पत्नी सादिया (35), बेटे इसरार (10) और वसीम (18), बेटियां असमा अक़राम (12), नूर फ़ातिमा (8), कशफ़ अक़राम (4) और एक मेहमान रोबीना रियाज़ (35) शामिल हैं. सभी को मलबे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
सिंध में भी एक ऐसा ही मामला पेश आया. जहां मोहम्मद रहीम मलोकानी गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल की छत से प्लास्टर गिरने से 8 बच्चे घायल हो गए.घायल बच्चों में बानो, सायरा, शोएब, भंभो, सय्यां, बलम और कौसर शामिल हैं. इनमें से सायरा, शोएब और कौसर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी बच्चों को स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया.