trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02105428
Home >>Muslim World

पाकिस्तान के नए PM होंगे बिलावल भुट्टो? शहबाज शरीफ ने कही ये बात

Pakistan Election 2024: न्यूज को पीएमएल-एन सूत्रों से पता चला है कि शहबाज शरीफ ने शुक्रवार रात आसिफ अली जरदारी और बिलावल से मुलाकात की और आने वाले दिनों के गठबंधन पर चर्चा की. 

Advertisement
पाकिस्तान के नए PM होंगे बिलावल भुट्टो?  शहबाज शरीफ ने कही ये बात
Tauseef Alam|Updated: Feb 11, 2024, 05:56 PM IST
Share

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज  के चीफ शहबाज शरीफ ने अपनी पार्टी के लीडर्स से कहा कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने अपने बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के लिए पीएम पद, और प्रमुख मंत्रिस्तरीय विभागों की मांग की है.

द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बड़े घटनाक्रम में, पीपीपी इस शर्त पर पीएमएल-एन के साथ गठबंधन सरकार बनाने पर सहमत हो गई है कि बिलावल को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. शहबाज ने पार्टी नेताओं को बताया कि जरदारी ने पेशकश की कि बदले में पीपीपी पंजाब प्रांत में सरकार बनाने के लिए पीएमएल-एन का समर्थन करेगी.

शहबाज शरीफ ने बिलावल भुट्टो से की बातचीत
न्यूज को पीएमएल-एन सूत्रों से पता चला है कि शहबाज शरीफ ने शुक्रवार रात आसिफ अली जरदारी और बिलावल से मुलाकात की और आने वाले दिनों के गठबंधन पर चर्चा की. पार्टी सूत्रों ने शनिवार को कहा कि पीएमएल-एन नेताओं ने केंद्र के साथ-साथ पंजाब प्रांत में भावी सरकार बनाने के लिए मुख्तलिफ विकल्पों पर चर्चा की.

पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि पीएमएल-एन अगुआई सदमे में है, क्योंकि इलेक्शन का रिजल्ट्स उनकी उम्मीदों से बिल्कुल अलग थे. उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ, मरियम नवाज और दूसरे पीएमएल-एन नेता अति आत्मविश्वास में थे और पार्टी नेतृत्व ने सार्वजनिक रैलियों, घर-घर अभियान, बड़े पैमाने पर सार्वजनिक अभियान और वोटर्स के साथ सीधे संपर्क पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.

मरियम नवाज इस प्रांत का बनेंगी मुख्यमंत्री
द न्यूज के मुताबिक, पार्टी सूत्रों ने कहा कि अब तक जरदारी के साथ गठबंधन बनाना पहला विकल्प था जिसे पीएमएल-एन तलाश रही थी लेकिन वह प्रधानमंत्री का पद छोड़ना नहीं चाहती थी. सूत्रों ने दावा किया कि बैठक में फैसला लिया गया कि अगर पीपीपी के साथ बातचीत विफल रही, तो पीएमएल-एन उस हालात में एमक्यूएम, जेयूआई-एफ और दूसरे छोटे दलों के साथ गठबंधन सरकार बनाएगी. द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आगे दावा किया कि इस परिदृश्य में, पीएमएल-एन शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री और मरियम नवाज को पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री बनाएगी.

Read More
{}{}