trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02113151
Home >>Muslim World

अमेरिका ने पाकिस्तान चुनाव को लेकर क्या कहा? व्हाइट हाउस रख रहा है नजर

America on Pakistan Election: अमेरिका ने पाकिस्तान आम चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि वह पाकिस्तान में हाल में हुए आम चुनाव के दौरान वोटर्स को डराने-धमकाने और दमन की खबरों को लेकर चिंतित हैं.

Advertisement
अमेरिका ने पाकिस्तान चुनाव को लेकर क्या कहा? व्हाइट हाउस रख रहा है नजर
Tauseef Alam|Updated: Feb 16, 2024, 11:54 AM IST
Share

America on Pakistan Election: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव को लेकर अमेरिका ने बड़ी टिप्पणी की है. व्हाइट हाउस ने कहा कि वह पाकिस्तान में हाल में हुए आम चुनाव के दौरान वोटर्स को डराने-धमकाने और दमन की खबरों को लेकर चिंतित है और हालात पर करीब से नजर रख रहा हैं. 

व्हाइट हाउस ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने संवादददाताओं से कहा, ‘‘हम चिंतित हैं और पाकिस्तान से मिल रहीं डराने धमकाने, मतदाताओं के दमन और इसी प्रकार की दूसरे खबरों पर अपनी चिताएं साझा करते हैं और इस पर करीब से नजर रख रहे हैं.’’ उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, "वोटो की गिनती अब भी जारी है, अंतरराष्ट्रीय निगरानीकर्ता अब भी मतगणना पर नजर बनाए हुए हैं.’’

भारतीय अमेरिकी सांसद ने क्या कहा?
भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने विदेश मंत्रालय से विजेता को मान्यता देने में देरी करने की गुजारिश की है. कृष्णमूर्ति चीन मामले पर एक समिति के सह-अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने सदन में कहा, ‘‘मैं उन खबरों को लेकर बेहद चिंतित हूं, जिनमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना बृहस्पतिवार को हुए इलेक्शन के रिजल्ट्स को पलटने के लिए वोट में हेराफेरी कर रही है और हिंसा को बढ़ावा दे रही है.’’

 उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान के इलेक्शन के रिजल्ट्स वहां की जनता की इच्छा को परिलक्षित करने वाले होने चाहिए न कि सेना के, यह सुनिश्चित करने की सख्त जरूरत है कि हर वोट की गिनती निष्पक्ष और सटीक हो तथा हिंसा रुके.’’

Read More
{}{}