Pakistan News Today: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. भारत के तेवर से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले पाकिस्तान में अफरा तफरी मची हुई है. हालिया कुछ दिनों आतंकवादियों के खिलाफ भारत के सख्त रवैये से पाकिस्तान के नेता और पदाधिकारी लगातार आपत्तिजनक और विवादास्पद बयान दे रहे हैं.
इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर गीदड़ भभकी दी है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारत पर सीधे परमाणु हमले की धमकी दी है. रूस में पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने रूसी मीडिया को दिए एक विशेष इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान इस बार 'पूरी ताकत' से जवाब देगा, जिसमें पारंपरिक (Conventional) और परमाणु (Nuclear) हथियार दोनों का इस्तेमाल शामिल हो सकता है.
पानी रोकने की खबरों से मची खलबली
पाकिस्तानी राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने कहा,"हम इस बार जवाब देने जा रहे हैं और पूरी ताकत से देंगे." भारत सरकार के जरिये सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को समाप्त करने और पानी बंद करने के बीच पाकिस्तान नेताओं और अधिकारियों में बौखलाहट देखी जा रही है.
पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी
इसका अंदाजा पाकिस्तानी अधिकारियों और नेताओं के बयान से लगाया जा सकता है. रुस में पाकिस्तानी राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने कहा कि निचले तटीय क्षेत्र का पानी छीनने की कोई भी कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध माना जाएगा. जमाली ने कहा, "सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान के 24 करोड़ लोगों के लिए लाइफलाइन है और इसकी रक्षा के लिए पाकिस्तान किसी भी हद तक जाएगा."
पाकिस्तानी राजदूत जमाली ने कहा कि पाकिस्तान आने वाले किसी भी युद्ध में अपने पूरे सैन्य बल का इस्तेमाल करेगा. भारत के हमलों की आशंका को लेकर जमाली ने कहा, "हम पूरी शक्ति के साथ जवाब देंगे. पारंपरिक और परमाणु, दोनों स्तरों पर."
ये भी पढ़ें: MP News: 6 सालों से अरबाज को सौरभ समझ रही थी प्रेमिका; VHP ने निकाला लव जिहाद एंगल!