trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02657156
Home >>Muslim World

Pakistan: हिंदुओं पर मेहरबान हुई पाक सरकार, मंदिरों के लिए उठाया बड़ा कदम

Pakistan News: पाकिस्तान की सरकार ने हिंदुओं और सिखों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. मंदिरों और गुरुद्वारों के रेनोवेशन और सजावट के लिए 1 अरब पाकिस्तानी रुपए का मास्टर प्लान बनाया गया है.

Advertisement
Pakistan: हिंदुओं पर मेहरबान हुई पाक सरकार, मंदिरों के लिए उठाया बड़ा कदम
Sami Siddiqui |Updated: Feb 23, 2025, 08:13 AM IST
Share

Pakistan News: पाकिस्तानी सरकार ने देश में मंदिरों और गुरुद्वारों के रेनोवेशन और सजावट के लिए 1 अरब पाकिस्तानी रुपए की लागत से एक 'मास्टर प्लान' तैयार किया है. यह फैसला शनिवार को इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के चीफ सैयद अताउर रहमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.

पाकिस्तान सरकार का बड़ा फैसला

रहमान ने कहा, "मास्टर प्लान के तहत मंदिरों और गुरुद्वारों को सजाया जाएगा और 1 अरब पाकिस्तानी रुपए के बजट से विकास काम किए जाएंगे." उन्होंने कहा, "अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों पर भारी मात्रा में पैसा खर्च किया जा रहा है." 

देश भर के हिंदू समाज के मेंबर्स ने लिया हिस्सा

रहमान ने यह भी कहा कि ईटीपीबी को इस साल 1 अरब रुपये से ज्यादा का राजस्व मिला है. बैठक में देश भर से हिंदू और सिख समुदायों के मेंबर्स के साथ-साथ सरकारी और गैर-सरकारी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया था. ईटीपीबी विकास योजना में संशोधन की जरूरत के बारे में बोलते हुए बोर्ड सचिव फरीद इकबाल ने मेंबर्स को बताया कि डिपार्टमेंट की आय बढ़ाने के लिए योजना में बदलाव के बाद अब ट्रस्ट की संपत्तियों को विकास के लिए पेश किया जा रहा है.

करतारपुर कॉरिडोर के लिए भी फैसला

उन्होंने कहा, "लंबे वक्त से इस्तेमाल में नहीं लाई गई ऐसी जमीनों को विकास के लिए देने से विभाग का राजस्व कई गुना बढ़ जाएगा." बैठक में अलग-अलग मंदिरों और गुरुद्वारों में डेवलपमेंट और रेनोवेशन के कामों और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट करतारपुर कॉरिडोर में ऑपरेशनल कामों के लिए एक प्रोजेक्ट डायरेक्टर नियुक्त करने का भी फैसला लिया गया है.

पाकिस्तानी हिंदुओं पर जुल्म

बता दें, पाकिस्तान पर हिंदुओं के साथ जुल्म के कई इल्जाम लगते हैं. वहां हिंदुओं को भेदभाव के साथ-साथ कई तरह की परेशानी उठानी होती है. ऐसे में सरकार के जरिए लिया गया ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है.

Read More
{}{}