trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02869906
Home >>Muslim World

इमरान खान की गिरफ्तारी की बरसी पर PTI का बड़ा ऐलान, टेंशन में हैं शहबाज शरीफ

Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता असद कैसर ने घोषणा की है कि पार्टी 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर विरोध आंदोलन का दूसरा चरण शुरू करेगी. यह घोषणा स्वाबी में इमरान खान की गिरफ्तारी की बरसी पर की गई.

Advertisement
इमरान खान की गिरफ्तारी की बरसी पर PTI का बड़ा ऐलान, टेंशन में हैं शहबाज शरीफ
Zee Salaam Web Desk|Updated: Aug 06, 2025, 06:34 PM IST
Share

Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता असद कैसर ने ऐलान किया है कि पार्टी अपने संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर 14 अगस्त को देश के स्वतंत्रता दिवस पर अपने विरोध आंदोलन का दूसरा चरण आयोजित करेगी. इमरान खान की स्वाबी में गिरफ्तारी की बरसी पर पार्टी की विरोध रैली के दौरान, कैसर ने कहा, "हमारे विरोध का दूसरा चरण 14 अगस्त को होगा, फिर हम सिंध जाएंगे."

पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक 'द न्यूज़ इंटरनेशनल' से बातचीत करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक फैसल कामरान ने कहा कि पुलिस ने 240 से ज़्यादा पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जिनमें से कम से कम 122 को लाहौर में सड़कें जाम करने और कानून-व्यवस्था को ख़तरे में डालने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. 

वहीं, सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बाकी लोगों को प्रांत में रात भर की गई छापेमारी के दौरान गिरफ़्तार किया गया. पीटीआई प्रवक्ता ज़ुल्फ़िकार बुखारी ने कहा कि लाहौर में 200 से ज़्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया.  पुलिस ने पीटीआई सांसदों को भी गिरफ़्तार किया, हालांकि उन्हें शाम को रिहा कर दिया गया. 

इन नेताओं को पुलिस ने किया रिहा
पंजाब पुलिस ने एक बयान में बताया कि पंजाब विधानसभा में विपक्ष के उपनेता मोइन रियाज़ कुरैशी, संसद सदस्य - शोएब आमिर, इकबाल खट्टक, फारुख जावेद मून, ख्वाजा सलाहुद्दीन और अमानुल्लाह खान को रिहा कर दिया गया है. ये गिरफ्तारियां तब हुईं जब अधिकारियों ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी, जिसके तहत अवैध रूप से इकट्ठा होने और बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है.

रोजाना होगा आंदोलन
इस्लामाबाद और रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी गई थी, जहां अदियाला जेल स्थित है, जहां इमरान खान कैद हैं. मंगलवार को पेशावर में एक विरोध रैली के दौरान बोलते हुए खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने कहा कि लोगों ने पीटीआई संस्थापक के आह्वान का समर्थन किया है और कहा कि "अब यह विरोध प्रदर्शन रोज़ाना होगा."

Read More
{}{}