trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02650509
Home >>Muslim World

पाकिस्तान में हिंसा का दौर जारी, कुर्रम जिले में हमलों का सिलसिला जारी, 1 की मौत

Pakistan News:  पाकिस्तान में इन दिनों हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. एक तरफ बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान का जीना मुश्किल कर रखा है. वहीं दूसरी तरफ महंगाई ने पाकिस्तानी नागरिकों को खून की आंसू रुलाया हुआ है. इस बीच इस राज्य में हमलावरों ने आतंक मचा दिया है.

Advertisement
पाकिस्तान में हिंसा का दौर जारी, कुर्रम जिले में हमलों का सिलसिला जारी, 1 की मौत
Tauseef Alam|Updated: Feb 18, 2025, 07:31 AM IST
Share

Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में हिंसा का दौर जारी है. यहां हिंसा प्रभावित कुर्रम जिले में एक बार फिर अज्ञात बंदूकधारियों ने जमकर उत्पात मचाया है, जिससे एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि 15 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी आज यानी 18 फरवरी को दी है. 

पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि सड़क मार्ग से कुर्रम तक आवश्यक आपूर्ति ले जा रहे काफिले पर ओचित क्षेत्र के पास घात लगाकर हमला किया गया, जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए, जिसमें चार ट्रक चालक और एक पुलिसकर्मी शामिल है. पुलिस ने बताया कि बागान, ओचित, मंडोरी, दाद कमर और चार खेल सहित कई स्थानों पर हमला हुआ, जिस कारण अधिकारियों को एहतियात के तौर पर 64 वाहनों के काफिले को वापस हंगू की ओर मोड़ना पड़ा. 

पाकिस्तान में नहीं चल रहा है सबकुछ ठीक
गौरतलब है कि पाकिस्तान में इन दिनों हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. एक तरफ बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान का जीना मुश्किल कर रखा है. वहीं दूसरी तरफ महंगाई ने पाकिस्तानी नागरिकों को खून की आंसू रुलाया हुआ है. इन सबके बीच अज्ञात हमलावर पाकिस्तान में आतंक मचा रहे हैं. साथ ही टीटीपी ने पाकिस्तानी सेना का जीना मुश्किल कर रखा है. आए दिन पाक सैनिक मारे जा रहे हैं. 

सबसे ज्यादा शिया मुसलमानों की हुई थी मौत
वहीं पाकिस्तान के कई जिले सुन्नी और शिया हिंसा की आग में जल रहे हैं. कुर्रम जिले में भड़की हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं. 21 नवंबर को शिया मुसलमानों के एक समूह पर हमला किया गया था, जिसके बाद ये हिंसा भड़क उठी. इस हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद पूरे जिले में हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा में मरने वाले ज्यादातर लोग शिया मुसलमान थे.

Read More
{}{}