Lahore Blast: पाकिस्तान के लाहौर में ब्लास्ट हुआ है. ये ब्लास्ट इंडस्ट्रियल एरिया के पास हुआ है. यह हमला था या फिर कोई हादसा इसके बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पाई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मिसाइल के जरिए किया हमला है. हालांकि, पाक अधिकारियों ने इसके बारे में कोई अभी बयान जारी नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला सुंदर इंडस्ट्रियल स्टेट में हुआ है,
लाहौर के इस ब्लास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स पीछे से बोल रहा है कि हम अभी ऑफिस पहुंचे हैं और यह ब्लास्ट हुआ है. वह कहता है पता नहीं शायद ये ड्रोन अटैक है. वहीं दूसरा शख्स कहता है कि ये मिसाइल हमला महसूस होता है.
Explosion in Lahore just now pic.twitter.com/bkOMQM03am
— The Frustrated Indian (@FrustIndian) May 10, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रावलपिंडी और इस्लामाबाद में भी अलग-अलग जगहों पर धमाके हुए हैं. बता दें, पाकिस्तान और भारत के बीच जंग जारी है और बीते रोज पाक ने कई ड्रोन हमले करने की कोशिश की थी. हालांकि भारतीय सेना के जरिए इन्हें नाकाम कर दिया गया. आज देश के अलग-अलग हिस्सों से शेल्स और ड्रोन के टुकड़े मिले हैं. इन्हें हवा में ही तबाह कर दिया गया था.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. जिसमें, इंडिया ने पाक की 9 साइट्स को टारगेट किया था. इसके बाद सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्होंने आतंकी ठिकानों को तबाह किया है. हमले में कई दर्जन आतंकियों की मौत हुई थी. मरने वालों में आतंकी मसूद का परिवार भी शामिल था.