trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02531162
Home >>Muslim World

पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई के लिए हिंसक प्रोटेस्ट, 1 पुलिस की मौत, 70 जख्मी

Pakistan News: साल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए अपनी सरकार को बर्खास्त किए जाने के बाद से खान दर्जनों मामलों में फंसे हुए हैं. इस बीच इमरान खान के समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद में प्रदर्शन किया है. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं.

Advertisement
 पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई के लिए हिंसक प्रोटेस्ट, 1 पुलिस की मौत, 70 जख्मी
Zee Salaam Web Desk|Updated: Nov 25, 2024, 10:15 PM IST
Share

Pakistan News: पंजाब सरकार ने 25 नवंबर को बताया कि पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प की, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए. पंजाब के सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने इस्लामाबाद के रास्ते में पुलिस के साथ झड़प के बाद कई पुलिसकर्मियों को "बंधक" बना लिया.

72 साल के पूर्व पीएम इमरान खान ने 24 नवंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए 13 नवंबर को "अंतिम आह्वान" जारी किया, जिसमें उन्होंने चुराए गए जनादेश, लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसने "तानाशाही शासन" को मजबूत किया है.

राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल करने और कई महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, प्रेसीडेंसी, पीएम कार्यालय, संसद और सुप्रीम कोर्ट के करीब स्थित डी-चौक पर धरना देने के उनकी कोशिश को विफल करने के लिए अधिकारियों द्वारा कड़े प्रतिरोध के बीच रास्ते में रात भर रुकने के बाद उनके समर्थकों ने सोमवार को इस्लामाबाद की तरफ मार्च फिर से शुरू किया. 

70 पुलिसकर्मी जख्मी
उन्होंने कहा कि झड़पों में कम से कम 70 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं और एक की मौत हो गई है. जबकि 5 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इस्लामाबाद जाते समय कटी पहाड़ी पर पीटीआई कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में कांस्टेबल मुबाशिर की जान चली गई. जो लोग उन्हें राजनीतिक पार्टी कहते हैं, उनसे मैं पूछता हूं कि क्या वे इसके बाद भी ऐसा कहेंगे. इमरान खान के समर्थकों ने पुलिस अधिकारियों को बंधक बना लिया. क्या यह राजनीति है. बोखारी ने कहा कि खान की बीवी बुशरा बीबी इस देश में आग लगा रही हैं. बुशरा अपने शौहर को रिहा करवाने के लिए पश्तूनों (पठानों) को भड़का रही हैं.

इमरान खान जेल में हैं बंद
साल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए अपनी सरकार को बर्खास्त किए जाने के बाद से खान दर्जनों मामलों में फंसे हुए हैं. वह पिछले साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में 200 से ज्यादा मामलों का सामना कर रहे हैं. बोखारी ने कहा कि पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पुलिस अधिकारियों को निहत्थे रहने का निर्देश दिया है. हालांकि, पीटीआई ने कहा कि वह खैबर पख्तूनख्वा से हथियार लेकर आई थी और तबाही मचाने और हिंसा भड़काने आई थी. 

पंजाब को जलाने की कोशिश
बुखारी ने कहा कि केपी के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर का प्रांत जल रहा था, फिर भी वह पंजाब को जलाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा, "पीटीआई अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए लाशें चाहती है. हालांकि, राज्य धैर्य और संयम के साथ काम करेगा. इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान कभी समृद्ध नहीं हो सकता. दूसरी ओर, पीटीआई ने कहा कि पंजाब और इस्लामाबाद में पुलिस ने 3,500 से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. 

Read More
{}{}