PAK News: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से अपील की है कि वे पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करें. बता दें, शहबाज शरीफ ने इस हमले की अभी तक निंदा नहीं की है, जिसे मार्को ने अमानवीय बताया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा करके वह भारत के साथ तनाव कम करें ताकि दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनी रहे.
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के मुताबिक, रुबियो ने पाकिस्तान से यह भी कहा है कि वह हमले की जांच में सहयोग करे और भारत से फिर से सीधे संवाद शुरू करे. टैमी ब्रूस ने बताया कि दोनों देशों (अमेरिका और पाकिस्तान) के नेताओं ने यह संकल्प दोहराया कि आतंकवादियों को उनके जघन्य अपराधों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा.
यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से सीज़फायर के उल्लंघन बढ़ गए हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों (ज्यादातर पर्यटकों) की हत्या कर दी थी, और कई अन्य घायल हुए थे. इसके बाद से ही भारतीय सुरक्षा बलों ने घाटी में आतंक के खिलाफ अभियान तेज कर दिए हैं.
भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक-दूसरे की एयरलाइंस को अपने-अपने हवाई इलाके का इस्तेमाल करने से रोक दिया है. इसके साथ ही भारत ने सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं, जैसे:
- सिंधु जल संधि को रोकना,
- अटारी के चेक पोस्ट (ICP) को बंद करना,
- हाई कमीशन के स्टाफ की तादाद को घटाना
- पाकिस्तान सरकार का अकाउंट ब्लॉक करना
उधर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से LoC पर की गई गोलीबारी का माकूल जवाब दिया है. सेना ने 27-28 अप्रैल की रात को कुपवाड़ा और पुंछ के सामने वाले इलाकों में सेना ने जवाबी कार्रवाई की. 26-27 अप्रैल की रात को भी तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब सेना ने प्रभावी ढंग से दिया.