trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02873526
Home >>Muslim World

पूर्व PM इमरान खान के बाद PTI के कई नेताओं पर बड़ा ऐक्शन, पेशावर हाई कोर्ट ने दी राहत

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देने को मिला है. साथ ही वहां की संसद ने इन नेताओं को उनके पदों से भी हटा दिया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
पूर्व PM इमरान खान के बाद PTI के कई नेताओं पर बड़ा ऐक्शन, पेशावर हाई कोर्ट ने दी राहत
Zeeshan Alam|Updated: Aug 09, 2025, 11:39 AM IST
Share

Pakistan News: पाकिस्तान की राजनीति में एक बड़ा बदलाव हुआ है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) के नेता उमर अयूब को नेशनल असेंबली (संसद) में विपक्ष के नेता के पद (LOP) से हटा दिया गया है. यह जानकारी पाकिस्तान नेशनल असेंबली सचिवालय की आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है. अधिसूचना में कहा गया है कि विपक्ष के नेता का पद फिलहाल खाली है.

PTI के दो अन्य नेताओं ज़रताज गुल और  अहमद चट्ठा को भी उनके संसदीय पदों से हटा दिया है. उमर अयूब को लोक लेखा समिति और वित्त समिति से भी हटा दिया गया है. वहीं, हाल ही में अयोग्य ठहराए गए PTI के सात सांसदों ने 15 स्थायी समितियों की सदस्यता भी गंवा दी है. इनमें साहिबज़ादा हामिद रज़ा को मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष पद से, ज़रताज गुल को समिति की सदस्यता से और राय हसन नवाज़ को रेलवे समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.

ये बदलाव तब हुए हैं जब एंटी टेरर कोर्ट ने उमर अयूब, शिबली फ़राज़ और कई अन्य PTI के नेताओं को दोषी ठहराया था. इसके बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने उन्हें सार्वजनिक पद संभालने को लेकर अयोग्य घोषित कर दिया.

हालांकि, पेशावर हाई कोर्ट गुजिश्ता बुधवार को ECP की अयोग्यता वाली कार्रवाई पर रोक लगा दी. हाई कोर्ट ने 5 अगस्त की अयोग्यता अधिसूचना पर आगे की कार्रवाई न करने का आदेश दिया और ईसीपी व अन्य पक्षों को नोटिस जारी किए गए हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 20 अगस्त को होनी है. पेशावर हाई कोर्ट ने कहा कि दोनों नेताओं को अनुपस्थिति में दोषी ठहराया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने अदालत में पेश होकर सुरक्षात्मक जमानत हासिल कर ली.

पेशावर हाई कोर्ट ने बिना सुनवाई के चुनाव आयोग के जरिए PTI नेताओं को अयोग्य घोषित करने के फैसले की निंदा की है. हाई कोर्ट ने कहा कि यह कार्रवाई उचित प्रक्रिया के सिद्धांतों के खिलाफ है.

Read More
{}{}