trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02447116
Home >>Muslim World

Pakistan में शिया और सुन्नियों के बीच हिंसा, 25 लोगों की मौत

Pakistan: पाकिस्तान में शिया और सुन्नी के बीच हिंसा हुई है. जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है. यह विवाद एक जमीन को लेकर शुरू हुआ था. प्रशासन हिंसा पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
File Photo
File Photo
Sami Siddiqui |Updated: Sep 26, 2024, 09:28 AM IST
Share

Pakistan: पाकिस्तान में शिया, सुन्नी मुसलमानों के बीच संघर्ष में 25 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में जमीन की वजह से विवाद शुरू हो था. जिसके बाद यह इतना बढ़ गया कि शिया और सुन्नी आपस में भिड़ने लगे, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है.

पाकिस्तान में शिया सुन्नी विवाद

अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में हफ्ते की आखिर में शुरू हुई झड़पें बुधवार को भी जारी रहीं. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार से दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हुए हैं. हाल के सालों में कुर्रम सांप्रदायिक हिंसा का सेंटर रहा है.

पुलिस कर रही है कोशिश

अधिकारियों ने कहा कि वे जमीन को लेकर विवाद को अशांत उत्तर-पश्चिम में सांप्रदायिक हिंसा में बदलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जहां दोनों पक्षों के चरमपंथी समूहों की मजबूत मौजूदगी है. प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर सैफ अली ने कहा कि अधिकारी जनजातीय बुजुर्गों की मदद से तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं और कुर्रम में शांति वार्ता के बाद दोनों पक्ष युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं.

सुन्नी और शिया के बीच होता आया है विवाद

सुन्नी बहुल पाकिस्तान की 240 मिलियन आबादी में शिया मुसलमान लगभग 15 प्रतिशत हैं, जिसका दोनों समुदायों के बीच सांप्रदायिक दुश्मनी का इतिहास रहा है.
हालांकि दोनों देश में काफी हद तक शांतिपूर्ण तरीके से एक साथ रहते हैं, लेकिन कुछ इलाको में, खास तौर से कुर्रम में, जहां जिले के कुछ हिस्सों में शियाओं का वर्चस्व है, उनके बीच दशकों से तनाव बना हुआ है. इससे पहले जुलाई में दोनों समुदायों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें कई दर्जन लोगों की जान गई थी.

Read More
{}{}