trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02624273
Home >>Muslim World

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने मचाई तबाही, 1 मेजर समेत 2 की मौत

Pakistan Terrorist Attack:  पाकिस्तान में आए दिन कहीं न कहीं आतंकी हमले होते रहते हैं. इससे पहले भी पाकिस्तान की कई मस्जिदों में आतंकी हमले हो चुके हैं, जिसमें कम से कम सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. 

Advertisement
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने मचाई तबाही, 1 मेजर समेत 2 की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 30, 2025, 08:12 PM IST
Share

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में एक बार फिर दहशतगर्दों कहर बरपाया है. पाक-अफगानिस्तान की सीमा से सटे देश के उत्तर-पश्चिम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें पाक सेना के एक मेजर समेत 2 सैनिकों की मौत हो गई है. जबकि कई जख्मी हुए हैं. पाक सेना ने यह जानकारी दी है.

सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने बताया कि यह मुठभेड़ 29 जनवरी की रात को सुरक्षा बलों द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए अभियान के दौरान हुई. सेना ने बताया कि अभियान के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया. मुठभेड़ में मारे गये सुरक्षाकर्मियों की पहचान रावलपिंडी के 29 वर्षीय मेजर हमजा इसरार और नसीराबाद के 26 वर्षीय सिपाही मुहम्मद नईम के रूप में हुई है. इसरार इस अभियान में सैनिकों की टुकड़ी की अगुवाई कर रहे थे.

राष्ट्रपति ने जताया दुख
सेना ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने बचे हुए आतंकवादियों को खत्म करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. डॉन अखबार की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने छह आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की प्रशंसा की और मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

आतंकी हमले में सैकड़ों लोगों की मौत
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आए दिन कहीं न कहीं आतंकी हमले होते रहते हैं. इससे पहले भी पाकिस्तान की कई मस्जिदों में आतंकी हमले हो चुके हैं, जिसमें कम से कम सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. हाल ही में आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा में सेना की चौकी पर हमला किया था, जिसमें 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे जबकि 5 घायल हो गए थे. यह घटना अफगानिस्तान सीमा से 40 किलोमीटर दूर माकिन में हुई थी.

Read More
{}{}