trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02683131
Home >>Muslim World

Pakistan News: BLA के लड़ाकों ने कई थाने को उड़ाया, 3 की मौत; टेंशन में शहबाज सरकार

Pakistan News: एक दिन पहले ही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर भीषण हमला किया था, जिसमें कम से कम 5 सैन्य अधिकारी मारे गए थे, जबकि कई घायल हुए थे.

Advertisement
Pakistan News: BLA के लड़ाकों ने कई थाने को उड़ाया, 3 की मौत; टेंशन में शहबाज सरकार
Tauseef Alam|Updated: Mar 17, 2025, 06:40 AM IST
Share

Pakistan News: पाकिस्तान हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं से जूझ रहा है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाके शाहबाज शरीफ की आंख की किरकिरी बन गए हैं और सरकार को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में वे एक के बाद एक हमले कर रहे हैं. एक दिन पहले ही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर भीषण हमला किया था, जिसमें कम से कम 5 सैन्य अधिकारी मारे गए थे, जबकि कई घायल हुए थे. 

आतंकी हमले में तीन की मौत
वहीं, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाके ने दावा किया था कि इस हमले में 90 सेना के जवान शहीद हुए थे. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में देर रात पांच अलग-अलग आतंकवादी हमलों में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. 

पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि ये हमले पेशावर और करक जिलों में मुख्तलिफ स्थानों पर हुए. करक जिले के तख्त नुसरती व खुर्रम मुहम्मद थानों और कुर्रम में ऐसिक खुमारी गैस फील्ड में हुए आतंकवादी हमलों में ‘फ्रंटियर कोर’ (एफसी) के एक जवान और पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई. हमलों में कोर का एक कर्मी भी घायल हो गया.

पेशावर में कहा हुई गोलीबारी
पेशावर में आतंकियों ने मचनी गेट और खजाना थानों पर गोलीबारी की. मचनी गेट हमले में पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने हालांकि फौरन जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को खदेड़ दिया. वारसाक संभाग के पुलिस अधीक्षक मुख्तार अली मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

इस थाने को बनाया गया निशाना
करक के डीपीओ शाहबाज इलाही ने बताया कि करक में दो थानों पर हुए आतंकी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आतंकियों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए खुर्रम थाने और तख्त नुसरती थाने को निशाना बनाया था. 

Read More
{}{}