trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02591971
Home >>Muslim World

पाकिस्तान: दो बीवी, 12 बच्चे, 45 साल के अकबर के करतूत से हिला पूरा पाक, बेटियों ने ही दी इबरत-नाक सजा

Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो बेटियों ने अपने पिता की अगा लगाकर हत्या कर दी. पुलिस को दोनों बेटियों ने जो बताया है वो सुनकर हर कोई हैरान है. पंजाब से लेकर राजधानी इस्लामाबाद तक इस घटना की चर्चाएँ हो रही हैं. आइए जानते हैं आखिर बेटियों ने अपने ही बाप को ऐसी खौफनाक सजा क्यों दी?  

Advertisement
पाकिस्तान: दो बीवी, 12 बच्चे, 45 साल के अकबर के करतूत से हिला पूरा पाक, बेटियों ने ही दी इबरत-नाक सजा
Md Amjad Shoab|Updated: Jan 07, 2025, 08:37 PM IST
Share

Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हैरान करने वाली खबर आई है. यहां दो बेटियों ने अपने पिता को पहले रस्सियों से बांधकर पिटाई की और उसके बाद आग लगा दी. मृतक की पहचान अली अकबर के रूप में हुई, जिसने गंभीर रूप से जलने के बाद हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. दोनों बेटियों ने बाप को जलाने की बात स्वीकार की है. चौंकाने वाली इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया है. बेटियों ने आखिर अपने बाप के साथ ऐसा क्यों किया? इसका जवाब जो उन्होंने दिया वो सुनकर किसी भी बाप की आंखें शर्म झुक जाएंगी.  

बेटियों ने जो बताया है वो सुनकर हर कोई हैरान है. बेटियों ने बताया कि बाप उनके साथ हर रोज रेप करता था, जिससे वो मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थी. इसलिए उन्होंने वहशी बाप को आग के हवाला कर दिया.

3 शादियां, 12 बच्चे के पिता अकबर
वहीं, अफसरों ने मामला दर्ज कर दोनों बेटियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मृतक की दो पत्नियों को भी मामले में आरोपी बनाया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित 45 साल अली अकबर की तीन शादियां हुई थीं और उसके कुल 12 बच्चे थे. उसकी पहली बीवी का इंतकाल हो चुका है और वह दोनों जीवित बीवियों और बच्चों के साथ किराए के घर में रह रहा था.

पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
रिपोर्ट के मुताबिक,  दोनों लड़कियों ने अपना क्राइम पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है. उनका कहना है कि पिता ने उनका यौन शोषण किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को जब अकबर सो रहा था, तो उसकी दो नाबालिग बेटियों ने पहले उसे रस्सी से बांधकर पिटाई की और उसके बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. वह बुरी तरह जल गया और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

अकबर की बहन दर्ज कराई शिकायत
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पीड़ित की बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में इल्जाम लगाया कि अकबर की दोनों बीवियों और उनकी बेटियों ने नामालूम व्यक्तियों के साथ मिलकर पीड़ित को बेहोशी की दवा देकर सुला दिया और एक सुनियोजित रणनीति के तहत अकबर को आग लगा दी.

Read More
{}{}