trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02801383
Home >>Muslim World

Palestine News: फ्रांस देगा फिलिस्तीन को आज़ाद मुल्क का दर्जा, राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान

Palestine News: गाजा में इजराइल जुल्म ढा रहा है और इस बीच फ्रांस ने बड़ा ऐलान किया है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का कहना है कि वह फिलिस्तीन को आजाद राज्य का दर्जा देंगे. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
Palestine News: फ्रांस देगा फिलिस्तीन को आज़ाद मुल्क का दर्जा, राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान
Sami Siddiqui |Updated: Jun 15, 2025, 10:10 AM IST
Share

Palestine News: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फिलिस्तीन को एक आज़ाद मुल्क के तौर पर मान्यता देने का ऐलान किया है. यह ऐलान उन्होंने अशरक न्यूज से बातचीत में उस वक्त किया, जब वे फिलिस्तीनी और इज़रायली नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों और पत्रकारों से मुलाकात कर रहे थे.

इंटरनेशनल प्रोग्राम के दौरान होगा ऐलान

राष्ट्रपति मैक्रों ने बताया कि यह ऐलान एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान किया जाएगा, जिसे फ्रांस और सऊदी अरब मिलकर न्यूयॉर्क में आयोजित करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलिस्तीन को मान्यता देने के लिए किसी तरह की कोई शर्त नहीं होगी, हालांकि यह एक प्रक्रिया के तहत होगा जिसमें गाज़ा पर सीजफायर, मानवीय सहायता की बहाली, इज़राइली बंधकों की रिहाई और हमास को निशस्त्र करना शामिल होगा. 

सम्मेलन स्थगित

मैक्रों ने यह भी बताया कि फ्रांस और सऊदी अरब ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित उस सम्मेलन को स्थगित करने का फैसला लिया है, जो अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में आयोजित होना था. इसका कारण फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास का न्यूयॉर्क न आ पाना बताया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को कई बार सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और राष्ट्रपति अब्बास से बातचीत की और आने वाली तारीख में सहमति बनी है.

मैक्रों ने दावा किया कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति, जिनका देश फिलहाल इज़राइल को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं देता, उन्होंने संकेत दिया है कि अरल फ्रांस फिलिस्तीन को मान्यता देता है तो वे इज़राइल को मान्यता देने पर विचार करेंगे. मैक्रों ने इस “डायनामिक को बनाए रखने” की जरूरत पर जोर दिया है. फ्रांस और सऊदी अरब के जरिए की जा रही कॉन्फ्रेंस फॉर द पीसफुल सेटलमेंट ऑफ द क्वेश्चन ऑफ फिलिस्तीन को 17-20 जून में न्यूयॉर्क आयोजित किया जाना है. 

Read More
{}{}