Turkey News: तुर्की के इस्तांबुल में आज यानी 29 मार्च लाखों लोग सड़कों पर उतर आए और शहर के जेल में बंद मेयर एक्रेम इमामोग्लू की रिहाई की मांग की. यह प्रोटेस्ट तुर्की की मुख्य विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (CHP) के जरिए आयोजित किया गया था. इमामोग्लू को 19 मार्च को भ्रष्टाचार और आतंकवाद के इल्जामों में गिरफ्तार किया गया था, जिसे उनके समर्थक और विपक्ष राजनीति से प्रेरित मानते हैं.
सरकार का कहना है कि न्यायपालिका स्वतंत्र है और इसमें कोई राजनीतिक दखल नहीं है लेकिन, उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसमें सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया. तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि 19 मार्च से अब तक करीब 1,900 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, सरकारी अभियोजकों ने 74 बंदियों के लिए तीन साल तक की सजा की मांग की है. हालांकि, शनिवार की रैली शांतिपूर्ण रही और इस दौरान कोई नई गिरफ्तारी नहीं हुई. इस विरोध प्रदर्शन में सीएचपी प्रमुख ओज़ेल ने इमामोग्लू की तत्काल रिहाई की मांग की. साथ ही, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और कुर्द नेता सेलाहटिन डेमिरटस समेत अन्य राजनीतिक कैदियों को भी रिहा करने की अपील की.
विपक्षी दल के नेता ने क्या कहा?
ओज़ेल ने कहा, "हम उस तुर्की की कल्पना करते हैं, जहां राष्ट्रपति इलेक्शन के उम्मीदवारों को जेल में नहीं डाला जाएगा." इमामोग्लू को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद ही 2028 के राष्ट्रपति इलेक्शन के लिए सीएचपी का संभावित कैंडिडेट चुना गया. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि यह इलेक्शन पहले भी हो सकता है.
अंकारा के मेयर ने किया बड़ा ऐलान
शनिवार की रैली में इमामोग्लू की बीवी दिलेक इमामोग्लू और अंकारा के मेयर मसूर यावास ने भी हिस्सा लिया. ओज़ेल ने घोषणा की कि वे जल्द ही इमामोग्लू की रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे और जल्द चुनाव कराने की मांग भी उठाएंगे.