trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02866430
Home >>Muslim World

ईरान के समर्थन में पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, परमाणु प्रोग्राम से जुड़ा है मामला!

Pakistan Iran relation: पाकिस्तान ने ईरान के प्रमाणु प्रोग्राम का समर्थन किया है और ईरान को अपना सबसे बड़ा मित्र देश बताया है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने ईरान पर इजरायली हमले की निंदा की है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Advertisement
ईरान के समर्थन में पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, परमाणु प्रोग्राम से जुड़ा है मामला!
Zeeshan Alam|Updated: Aug 04, 2025, 07:29 AM IST
Share

Pakistan Iran relation: पाकिस्तान ने ईरान के समर्थन में एक  बड़ा ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वह ईरान के परमाणु प्रोग्राम का समर्थन करते हैं और पाकिस्तान, ईरान के परमाणु अधिकारों के साथ खड़ा है. इसके साथ ही PM शहबीज ने ईरान को पाकिस्तान का सबसे बड़ा मित्र देश भी बताया है. 

दरअसल, गुजिश्ता 2 अगस्त को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान का पाकिस्तानी का पहला दौरा था. इस दौरान उन्होंने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने खुले तौर पर ऐलान करते हुए कहा कि पाकिस्तान, ईरान के शांतिपूर्ण प्रमाणु कार्यक्रम के साथ है. 

PM शहबाज ने की इजरायल की निंदा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि ईरान को शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा हासिल करने का पूरा अधिकार है, पाकिस्तान ईरान के इस अधिकार के लिए उसके साथ खड़ा है. PM शहबीज शरीफ ने कहा कि ईरान के खिलाफ इज़राइली हमले का कोई औचित्य नहीं था.

PM शहबाज ने की ईरानी लीडरशीफ की तरीफ
PM शहबाज ने ईरान की लीडरशिप की तारीफ करते हुए कहा कि ईरानी लीडरशिप ने साहसी तरीके से दुश्मन के विरुद्ध कड़े फैसले लिए. वहीं, ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान ने इजरायली आक्रमक्ता के खिलाफ ईरान के साथ खड़े होने के लिए पाकिस्तान को शुक्रिया कहा.  

पाकिस्तान के साथ सयोग को बढ़ावा देना, ईरान की प्राथमिकता है
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध ईरान की विदेश नीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि विभिन्न आयामों में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना और राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना ईरान की प्राथमिकता है.

गाजा, समेत कई मुस्लिम देशों पर हमला कर रहा है इजरायल!
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा कि इज़राइल क्षेत्र को अस्थिर करने के एजेंडे पर काम कर रहा है, गाज़ा, लेबनान और सीरिया में आक्रमण इज़राइल के नापाक इरादों का हिस्सा है. ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजिशकियन ने मुस्लिम मुल्कों से शांति के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है. 

Read More
{}{}