trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02530175
Home >>Muslim World

Rabbi Killing: यूएई में रब्बी की मौत, 3 लोगों की गिरफ्तारी; जानें पूरा मामला

Rabbi Killing: यूएई में रब्बी की मौत के बाद काफी आलोचना हो रही है. इस मामले में यूएई प्रशासन ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ अभी होम मिनिस्ट्री ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Rabbi Killing: यूएई में रब्बी की मौत, 3 लोगों की गिरफ्तारी; जानें पूरा मामला
Sami Siddiqui |Updated: Nov 25, 2024, 11:49 AM IST
Share

Rabbi Killing: युनाइटेड अरब  अमीरात में अफसरों ने एक इज़रायली रब्बी की मौत के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इज़राइल ने इस हिंसा का विरोध किया है और इसे एक इजराइल विरोधी काम बताया है. 

यूएई में इजराइल की हत्या

ज़वी कोगन, गुरुवार को लापता हो गए थे. उनके पास मोल्दोवन की नागरिकता थी और वह यहूदियों के आंदोलन चबाडड को लीड करते थे. चबाड की ऑफिशियल वेबसाइट का कहना है कि उन्हें दुबई से अगवा किया गया था. रविवार को यूएई की होम मिनिस्ट्री ने इस बात पुष्टि की कि उसने कोगन की लाश बरामद कर ली है.

गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

गृह मंत्रालय ने इस सिलसिले में बताया कि उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन कहा कि इसने "आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं" शुरू कर दी हैं और अपनी जांच पूरी होने के बाद अधिक विवरण जारी करेगा.

बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा?

इससे पहले रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई थी कि इजरायल "कोगन के हत्यारों और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए अपने पास उपलब्ध सभी साधनों का उपयोग करेगा." कोगन परिवार के प्रति अपनी "हार्दिक संवेदना" व्यक्त करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि एक इज़रायली नागरिक और चबाड दूत की हत्या एक जघन्य, यहूदी विरोधी आतंक का काम है."

इजराइल ने जारी की मुसाफिरों के लिए एडवाइजरी

इज़रायली अधिकारियों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी  जारी की है, जिसमें गैर-आवश्यक यात्रा न करने की सलाह दी गई है और कहा गया है कि आगंतुकों को कम से कम आवागमन करना चाहिए और सुरक्षित जगहों पर रहना चाहिए. बता दें, इससे पहले यहूदी समुदाय के लोगों को एम्सटरडैम में हमला हुआ था. यह हमला 6 नवंबर को हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे.

Read More
{}{}