trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02679489
Home >>Muslim World

MP: Ratlam में होली के मद्दनेजर उलेमाओं की अपील, अगर कोई रंग डाले तो करें ये काम

Ratlam Holi: मध्य प्रदेश के रतलाम में उलेमाओं ने मुस्लिम युवाओं से अपील की है कि वह नमाज के बाद सीधे घर का रुख करें और इधर-उधर न घूमें. वहीं शहर-ए-काज़ी ने मुसलमानों से बड़ी अपील की है.

Advertisement
File Photo
File Photo
Sami Siddiqui |Updated: Mar 13, 2025, 09:17 AM IST
Share

Ratlam Holi: कल देश भर में होली खेली जानी है और इस मौके पर उलेमा लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के रतलाम की मस्जिदों ने ऐलान किया है कि होली, धुलेडी रंगपचमी के दिन, नमाज़ के बाद मुस्लिम युवा सीधे अपने घरों का रुख करें और सड़कों पर घूमें.

रतलाम में शहर-ए-काजी की अपील

शहर-ए-काजी ने मुसलमानों से अपील की है कि अगर किसी मुसलमान के गलती से रंग लग जाता है तो झगड़ा न करें और न ही बुरा मानें. मुसकुराते हुए निकल जाएं. बता दें, कल यानी 14 मार्च को होली के साथ-साथ रमजान का जुमा भी है और इस मौके पर उलेमा लोगों से आपसी भाईचारे बनाने और घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. 

पुलिस हुई एक्टिव

रतलाम में होली और जुमा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वालों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस के साथ हुई बैठक में इमाम मोहम्मद शबिर हसन ने कहा कि त्यौहार बड़े ही सौहार्द के साथ मने इसके लिए मस्जिदों से ऐलान किया जाएगा कि होली के दौरान तमाम नमाज़ी, खासतौर पर युवा नमाज के बाद अपने घरों का रुख करें. बेवजह सड़कों पर न घूमें.

रतलाम शहर-ए-काज़ी की अपील

वहीं, शहर-ए-काज़ी अहमद अली ने एक पत्र सोशल मीडिया पर जारी किया है. जिसमें उन्होंने मुस्लिम समाज से कहा है कि अगर गलती से कोई हिंदू भाई के जरिए आपको गुलाल लग जाता है तो बगैर बुरा माने वहां से मुसकुराते हुए गुजर जाएं. होली और जुमा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है और दोनों समुदाय के ज़िम्मेदार लोगों से राबते में है.

Read More
{}{}