Syria News: सीरिया में इन दिनों हालात खराब हैं. सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों ने हमला किया है. दमिश्क की सिदानिया जेल पर विद्रोहियों ने धावा बोल दिया है. इस जेल में बशर असद के विरोधी कैद थे. विद्रोहियों ने बशर असद की सेना के टैंकों पर कब्जा कर लिया. दमिश्क की सड़कों पर संघर्ष जारी है. यहां से हमले के कई वीडियो सामने आए हैं. मकामी मीडिया के मुताबिक बशर असद सरकार के एक जहाज ने उड़ान भरी. हालांकि यह नहीं मालूम कि विमान पर कौन सवार है. मीडिया के मुताबिक बशर असद ने रूस में एक घर खरीदा था. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि बशर असद ने अपने परिवार समेत सीरिया को छोड़ दिया है.
कई जगहों पर विद्रोहियों का कब्जा
सीरिया में विद्रोहियों ने बड़े पैमाने पर हमला किया है. विद्रोहियों ने सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों पर कब्जा कर लिया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विद्रोहियों ने उत्तरी और पूर्वी होम्स में सरकारी सुरक्षा को तोड़ते हुए दमिश्क को घेरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इल्लामिक संगठन के कमांडर हस अब्देल गनी के मुताबिक उनकी सेनाएं राजधानी को चारों तरफ से घेरने के करीब हैं.
यह भी पढ़ें: विद्रोहियों ने दमिश्क पर किया कब्जा, क्या बांग्लादेश के बाद सीरिया में भी होगा तख्तापलट?
असद के करीबी छोड़ेंगे देश
सीरिया में विद्रोहियों ने रक्षा संपत्ति पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने सेना के टैंकों पर कब्जा कर लिया है और उसे राष्ट्रपति भवन की तरफ मोड़ दिया है. ऐसे में बशर असद के सैनिक भाग गए हैं. इसके बाद विद्रोहियों ने रजाधानी के कई इलाकों पर कब्जा कर लिया है. इस बीच दमिश्क से एक सरकारी विमान ने उड़ान भरी. अंदाजा लगाया गया कि बशर असद ने देश छोड़ने की तैयारी कर ली है. लेकिन उनके कार्यालय ने इसका खंडन किया. कहा गया कि बशर असद अपनी सभी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि बशर असद सरकार के कई सीनियर नेता भी देश छोड़ने की तैयारी में हैं.
क्या बोले ट्रंप?
तुर्की और ईरान ने अपने अभियानों को रोकने का फैसला किया है. सीरिया में विद्रोहियों ने दमिश्क में अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इस बीच सीरिया के हालात पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि "अमेरिका को इससे कोई मतलब नहीं होना चाहिए था और उसे सीरिया से दूर रहना चाहिए था."