Russia on American Threat: डोनाल्ड ट्रंप दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने के बाद लगातार मुस्लिम देशों के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं. अमेरिकी सेना, हालिया दिनों यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले की आड़ में लगातार एयरस्ट्राइक कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब ईरान को धमकी दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने परमाणु समझौते से बाहर निकलने की कोशिश की तो वह उस पर बमबारी कर देंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस धमकी के बाद ईरान के समर्थन में रूस का बड़ा बयान सामने आया है. रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया तो इसके नतीजे खतरनाक होंगे. रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आज कल सुनने में आया है कि वास्तव में धमकियां सुनी जा रही हैं और अल्टीमेटम दिए जा रहे हैं.
उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि मैं इस तरह की धमकियों को गैर-मुनासिब और गैर-जिम्मेदारान समझता हूं, इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. रूस, अमेरिका की इस हरकत को जबरन ईरान पर अपनी मर्जी थोपने का एक तरीका मानता है. रूस की एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की हालिया बयानों ने ईरान को लेकर स्थिति को और मुश्किल बना दिया है. उन्होंने कहा कि इसके नतीजे, खासकर जब ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमले होते हैं, तो यह पूरे इलाके के लिए विनाशकारी हो सकते हैं.
रूसी के उप विदेश मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि अभी भी समय है और ट्रेन नहीं चली है, हमें किसी समझौते तक पहुंचने के लिए अपनी कोशिशों को दोगुना करने की जरुरत है. सर्गेई रयाबकोव ने साफ कहा कि रूस अमेरिका, ईरान के साथ इसमें दिलचस्पी रखने सभी मुल्कों की मदद करने को तैयार है. हालांकि, रूस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खुलकर आलोचना करने से बचता रहा है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam