trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02761385
Home >>Muslim World

International Museum Day का जश्न अबू धाबी में, जानें कौन से एग्जीबिशन मौजूद


International Museum Day: 'इंटरनेशनल म्यूजियम डे' की मेजबानी इस साल अबू धाबी के सादीयत आईसलैंड पर आयोजित की जा रही है, जहां ऐतिहासिक आर्ट-क्राफ्ट और समकालीन प्रदर्शनियों से लेकर डिजिटल आर्ट और इंटरैक्टिव वर्कशॉप तक मौजूद है. यह जश्न पूरे महीने जारी रहेंगा. 

Advertisement
International Museum Day का जश्न अबू धाबी में, जानें कौन से एग्जीबिशन मौजूद
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 17, 2025, 09:21 AM IST
Share

International Museum Day: हर साल 18 मई को मनाए जाने वाला 'इंटरनेशनल म्यूजियम डे' की मेजबानी इस साल अबू धाबी के सादीयत आईसलैंड पर आयोजित की जा रही है. इस साल 'इंटरनेशनल म्युजियम डे की थीम शिक्षा और अनुसंधान के लिए संग्हालय से जुड़ी हुई है. 

अबू धाबी में होने वाला यह सेलिब्रेशन इस पूरे महीने जारी रहेंगा, जो क्लचर लवर के लिए एक बेहतरीन जगह बन गया है. यहां ऐतिहासिक आर्ट-क्राफ्ट और समकालीन प्रदर्शनियों से लेकर डिजिटल आर्ट और इंटरैक्टिव वर्कशॉप तक हर किसी के लिए कुछ न कुछ मौजूद है.

यह जश्न अबू धाबी के लूर्व में 18 मई को सुबह के 10 बजे से लेकर आधी रात तक मनाया जा रहा है , जिसमें यूएई के लोगों के लिए फ्री-एंट्री रेहगी. इस जश्न में 'Kings and Queens of Africa' एग्जीबिशन 25 मई तक जारी रहेगी, जिसमें अफ्रीकी राजाओं के विरासत  नेतृत्व को कला और ऐतिहासिक वस्तुओं के जरिए बतयाा जा रहा है. साथ ही बच्चों के लिए 'चिल्ड्रन म्यूज़ियम' में 'Picturing the Cosmos' नामक एग्जीबिशन में रचनात्मक स्पेस में कला, विज्ञान और खेल का सुंदर मेल प्रस्तुत करती है.

बच्चों के लिए आर्ट मौजूद 
'Drawing at the Museum' का आखिरी सत्र कला प्रेमियों के लिए 18 मई को शाम 4:30 से 6:30 बजे तक खुला रहेंगा, जिसमें वह हिस्सा लेकर म्यूज़ियम शिक्षक स्थायी संग्रह से प्रेरित ड्राइंग तकनीकें सिख सकते हैं. इसके अलावा 'Bassam Freiha Art Foundation' में 27 मई को शाम 6 बजे 'Art Beyond the Surface' नामक एक टेक्सचर्ड आर्ट वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, जिसमें लोग बनावट और लेयर्ड तकनीकों के ज़रिए रचनात्मक अभिव्यक्ति कर सकते हैं. 

कोरिया कल्चर भी मौजूद 
'Manarat Al Saadiyat' एक क्रेयटिव स्पॉट बना हुआ है. इसका 'आर्ट स्टूडियों' हर दिन सभी उम्र के लोगों के लिए सिरेमिक से लेकर पेंटिंग तक की वर्कशॉप और ड्रॉप-इन सेशन आयोजित करता है. इसके अलावा 'सियोल म्युजिय़म ऑफ आर्ट' की एक अहम एग्जीबिशन 30 जून तक चलेगी, जिसमें कोरिया के आर्ट को बोल्ड थीम्स और सीमाओं को तोड़ने वाले कार्यों के जरिए दिखाया जा रहा है. 

 

Read More
{}{}