trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02851531
Home >>Muslim World

अबू धाबी से दुबई तक...UAE के शहर बने दुनिया के सबसे महफूज जगह

Safest Country and City in the World: हाल के कुछ सालों में दुनियाभर के संपन्न लोगों ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बसने के लिए रुख किया. इसकी वजह है, यहां की सुरक्षित और बेहतर जिंदगी. मिड-ईयर सेफ्टी इंडेक्स 2025 की लिस्ट में यूएई को दुनिया का सबसे सुरक्षित देश घोषित किया गया है.   

Advertisement
यूनाइटेड अरब अमीरात (फाइल फोटो)
यूनाइटेड अरब अमीरात (फाइल फोटो)
Raihan Shahid|Updated: Jul 23, 2025, 07:10 AM IST
Share

United Arab Emirates News Today: सुरक्षा और जीवन स्तर के मामले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक बार फिर दुनिया के सबसे सुरक्षित देश का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह जानकारी नम्बेओ (Numbeo) के जरिये जारी "सेफ्टी इंडेक्स बाय कंट्री 2025 मिड-ईयर" रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट में यूएई को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया.

यूएई ने 85.2 अंक हासिल कर 147 देशों को पीछे छोड़ दिया और पहला स्थान हासिल किया. इस लिस्ट में एंडोरा (84.8), कतर (84.6), ताइवान (83.0) और मकाओ (81.8) जैसे देश भी सबसे सुरक्षि देशों की लिस्ट में शामिल हैं. मिडिल ईस्ट के देश इस बार भी रैंकिंग में छाए रहे. ओमान छठे स्थान पर, सऊदी अरब 14वें और कुवैत 38वें स्थान पर मौजूद है.

UAE के शहरों ने भी मारी बाजी

इसी तरह "सेफ्टी इंडेक्स बाय सिटी" के मुताबिक, अबू धाबी दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर है, जिसे 88.8 स्कोर मिला. इसी तरह यूएई का एक और अमीरात, अजमान 85.5 स्कोर के साथ दूसरे, दुबई 83.9 तीसरे, रास अल खैमाह 83.8 स्कोर के साथ चौथे और शारजाह 83.7 स्कोर के साथ टॉप छह में शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के दूसरे सुरक्षित शहरों में दोहा (कतर), ताइपे (ताइवान), मस्कट (ओमान), द हेग (नीदरलैंड) और टाम्पेरे (फिनलैंड) शामिल हैं. 

'करंट सेफ्टी इंडेक्स बाय सिटी' रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई में 200 से ज्यादा देशों के लोग रहते हैं, फिर भी यह दुनिया के सबसे सुरक्षित और एकजुट समाजों में से एक माना जाता है. रिपोर्ट में यूएई के सुरक्षित देश और सुरक्षित शहरों की लिस्ट में टॉप 6 शहरों के नाम होना यह दर्शाता है कि यह अरब देश अपने नागरिकों को सबसे ज्यादा सुरक्षित और अच्छी जिंदगी देता है. 

सबसे असुरक्षित देश और शहर

'करंट सेफ्टी इंडेक्स बाय सिटी' की रिपोर्ट में दुनिया के सबसे असुरक्षित देश और शहरों का भी जिक्र किया गया है. इस लिस्ट में हैती सबसे असुरक्षित देश बनकर उभरा है. उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में बसे इस देश का स्कोर 19.0 रहा है. इसके बाद पापुआ न्यू गिनी, वेनेजुएला, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का नाम सबसे असुरक्षित देशों की लिस्ट में आता है.

वहीं, अपराध दर के हिसाब से भी UAE सबसे सुरक्षित और बेहतर साबित हुआ है. क्राइम इंडेक्स 14.8 के साथ सबसे नीचे (यानि सबसे सुरक्षित) रहा. अबू धाबी दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर बनकर उभरा है, जिसका क्राइम इंडेक्स स्कोर सिर्फ 11.2 रहा है. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के पीटरमारिट्जबर्ग, प्रिटोरिया, जोहान्सबर्ग, पापुआ न्यू गिनी का पोर्ट मोरेस्बी और वेनेजुएला का काराकास टॉप 5 सबसे ज्यादा अपराध वाले शहरों में शामिल है.

Read More
{}{}