trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02713577
Home >>Muslim World

Saudi Arabia में जहां पैगम्बर मोहम्मद (स) ने जाने के लिए किया मना, वहां हो रही जमकर अय्याशी

Saudi Arabia News: सऊदी अरब ने उस जगह को खोल दिया है, जहां प्रोफेट मोहम्मद (स) ने जाने से मना किया था. इस जगह अब नाच-गाना हो रहा है, पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Saudi Arabia में जहां पैगम्बर मोहम्मद (स) ने जाने के लिए किया मना, वहां हो रही जमकर अय्याशी
Sami Siddiqui |Updated: Apr 11, 2025, 02:43 PM IST
Share

Saudi Arabia News: सऊदी अरब को हमेशा से इस्लाम को मजबूती से फॉलो करने के लिए सराहा जाता रहा है. लेकिन, अब तस्वीर बदलती हुई दिख रही है. सिनेमा हॉल, शराब की दुकान के बाद अब सऊदी में नाच गाने के लिए उस जगह को खोल दिया गया है, जहां पैगम्बर मोहम्मद (स.अ) ने जाने से मना किया था. अब इस जगह पर अश्लील कपड़े पहने हुए लोग नाच-गाना करते हुए दिख जाएंगे

विदेशियों के लिए खोली जगह

इस जगह को विदेशियों के लिए खोला गया है, जिसका नाम है अलउला. पैगम्बर मोहम्मद (स.अ) ने मुसलमानों को यहां जाने और इस जगह से कुछ भी खाने को सख्ती से मना किया है. अब यहां एक क्लब बना दिया है. सोशल मीडिया पर जिसका वीडियो वायरल हो रहा. जिसमें महिलाएं और पुरुष यहां गानों पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं

ओपेन क्लब में हुआ तब्दील

इस जगह को अब ओपन क्लब में तब्दील कर दिया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग अंग्रेजी गानों की बीट पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. सऊदी सरकार के इस फैसले से दुनिया भर के मुसलमान खासा खुश नजर नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग क्राउन प्रिंस पर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं.

क्या है अलउला की कहानी?

एक बार प्रोफेट मोहम्मद (स.अ) अपने साथियों के साथ इस जगह से गुजर रहे थे. यहां के लोगों ने उन्हें पानी और कुछ खाने के लिए ऑफर किया. लेकिन, आप ने उसे लेने से मना कर दिया और अपने साथियों से वहां से जल्द से जल्द चलने के लिए कहा. जब आप के साथियों ने पूछा कि आखिर वह वहां से क्यों जल्दी निकल आए, तो मोहम्मद (स.अ) ने कहा कि कभी यहां मत आना. मुझे डर है कि तुम भी कौम-ए-समूद की तरह न हो जाओ.

बता दें, कौम-ए-समूत एक बेहद ताकतवर कौम थी और इस कौम को राह पर लाने के लिए अल्लाह ने हज़रत सालेह को भेजा था. लेकिन, ये कौम बेहद नाफरमान थी और करप्शन नसों में भरा हुआ था. आखिर में अल्लाह ने पूरी कौम पर भूकंप के तौर पर सवाल भेजा और सभी को खत्म कर दिया.

Read More
{}{}