trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02716858
Home >>Muslim World

Saudi Arabia ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर क्या कहा? लोगों से की ये गुजारिश

Saudi Arabia: सऊदी अरब ने रविवार को इज़राइल के जरिए अस्पताल को निशाना बनाने की निंदा की है, और कहा है कि इजराइल हमेशा इंटरनेशनल कानूनों का उल्लंघन करता आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Saudi Arabia ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर क्या कहा? लोगों से की ये गुजारिश
Sami Siddiqui |Updated: Apr 14, 2025, 04:26 PM IST
Share

Saudi Arabia: सऊदी अरब ने रविवार को इजरायल की निंदा की है, जब दो इजरायली मिसाइलों ने गाजा के एक प्रमुख अस्पताल पर हमला किया, जिससे इमरजेंसी डिपार्टमेंट तबाह हो गया है. सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, राज्य ने रविवार को अल-अहली अरब बैपटिस्ट अस्पताल पर हुए हमले को साफ तौर पर खारिज कर दिया है और कहा कि यह सभी इंटरनेशनल कानूनों और मानदंडों का घोर उल्लंघन है.

सऊदी अरब ने क्या कहा?

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, राज्य ने रविवार को अल-अहली अरब बैपटिस्ट अस्पताल पर हुए हमले की सख्त निंदा की है और कहा कि यह सभी अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों का घोर उल्लंघन है. सऊदी अरब ने इंटरनेशनल कम्यूनिटी से अपील की है कि वह नागरिकों पर हो रहे बार-बार के हमलों को रोकने की जिम्मेदारी ले. 

इंटरनेशनल कानूनों का उल्लंघन

सऊदी ने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह के हमले जारी रहे, तो ग़ाज़ा का हेल्थ सिस्टम सिस्टम पूरी तरह से बर्बाद हो सकता है, क्योंकि इज़राइल लगातार इंटरनेशनल कानूनों और नियमों का उल्लंघन कर रहा है. रविवार को, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने कहा कि एक बच्चे की मौत एक अस्पताल पर हवाई हमले के कारण हुई है.

WHO ने क्या कहा?

WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा कि एक बच्चे की मौत इलाज में रुकावट की वजह से हुई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी रूम, लैब, एक्स-रे मशीन और दवाई की दुकान (फार्मेसी) पूरी तरह से तबाह हो गई हैं. अस्पताल को 50 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा, लेकिन 40 गंभीर मरीजों को नहीं ले जाया जा सका."

उन्होंने आगे कहा,"इंटरनेशन ह्यूमन राइट्स के मुाबिक अस्पतालों की सुरक्षा जरूरी है. स्वास्थ्य सेवाओं पर हमले बंद होने चाहिए.” अल-अहली अस्पताल, जिसे यरुशलम के एपिस्कोपल चर्च द्वारा चलाया जाता है, उन्होंने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने एक बयान में कहा कि यह हमला पाम संडे (ईसाइयों के पवित्र सप्ताह की शुरुआत) के दिन हुआ, जो उनके धार्मिक कैलेंडर का सबसे पवित्र समय माना जाता है.

Read More
{}{}