Saudi and Iran Meet: सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान ने ईरान के टॉप लीडर अली खामेनेई से गुरुवार को मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान प्रिंस खालिद ने किंग सलमान का एक पत्र सौंपा है और सऊदी अरब की लीडरशिप की तरफ से शुभकामनाएं भेजी हैं.
प्रिंस खालिद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस बैठक में सऊदी अरब और ईरान के बीच रिश्तों और आपसी दिलचस्पी के मुद्दों पर बातचीत हुई है. इस मुलाकात के बाद प्रिंस खालिद ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन से भी बातचीत की. इस बैठक में इलाकाई और इंटरनेशनल मुद्दों और उनसे निपटने की कोशिों पर बातचीत हुई.
सऊदी रक्षा मंत्री ने इसके साथ ही ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव अली अकबर अहमदियान और ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी से भी मुलाकात की. दोनों देशों का ऐसे करीब आना बेहद अच्छा संकेत है. बता दें, प्रिंस खालिद गुरुवार को ईरान के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे थे.
यह दौरा दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनयिक रिश्तों का हिस्सा है. इससे पहले, सोमवार को सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची से फोन पर बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने इलाकाई हालात और उनसे निपटने के उपायों पर बातचीत की थी.
बता दें, सऊदी अरब और ईरान के रिश्ते पहले लंबे समय तक तनावपूर्ण रहे, लेकिन अब दोनों देशों के बीच धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. 2023 में चीन की मध्यस्थता से दोनों ने राजनयिक संबंध बहाल किए और हाल ही में उच्च स्तरीय बैठकों और मंत्रियों की बातचीत ने इस सुधार को और मज़बूत किया है. क्षेत्रीय संघर्षों से थकावट, आर्थिक ज़रूरतें और वैश्विक दबाव इन दोनों को शांति और सहयोग की ओर ला रहे हैं. अब दोनों देश बातचीत, व्यापार और स्थिरता पर ज़ोर दे रहे हैं.