trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02613694
Home >>Muslim World

West Bank Attack: जेनिन में फिलिस्तीनियों पर हमला, सऊदी अरब ने कही ये बात

West Bank Attack: वेस्ट बैंक के जेनिन में इजराइल लगातार हमले कर रहा है. इन हमलों पर सऊदी अरब ने आपत्ति का इजहार किया है. किंगडम का कहना है कि इससे अराजक्ता और बढ़ेगी.

Advertisement
West Bank Attack: जेनिन में फिलिस्तीनियों पर हमला, सऊदी अरब ने कही ये बात
Sami Siddiqui |Updated: Jan 23, 2025, 03:29 PM IST
Share

West Bank Attack: सऊदी प्रेस एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि सऊदी अरब ने कब्जे वाले पश्चिमी तट के जेनिन इलाके में इजरायली सेना के हमले की निंदा की है. एएफपी ने बुधवार को जानकारी दी थी कि जेनिन में इजराइली सैनिक गोलाबारी कर रहे हैं, जबकि इजरायली सेना ने दूसरे दिन यानी आज भी बड़े पैमाने पर छापेमारी जारी रखी है.

सऊदी ने क्या कहा?

सऊदी विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, "सऊदी अरब इंटरनेशनल कॉम्यूनिटी से प्रासंगिक अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और संधियों के इजरायली उल्लंघन को रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की मांग दोहराता है."

सऊदी अरब ने दी चेतावनी

सऊदी अरब ने चेतावनी दी कि इन उल्लंघनों के जारी रहने से कब्जे वाले फिलिस्तीनी इलाको में लड़ाई और अराजकता लौट सकती है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है और क्षेत्र में शांति की संभावनाएं कम हो सकती हैं।

वेस्ट बैंक में इजराइल पर हमला

फिलिस्तीनी हेल्थ ऑफिसर्स के मुताबिक, यह ऑपरेशन गाजा में एक साल से ज्यादा वक्त से चल रही लड़ाई पर विराम लगाने के कुछ ही दिनों बाद शुरू किया गया, जिसमें कम से कम 10 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

इजराइल ने क्या कहा?

इज़रायली अधिकारियों ने कहा है कि यह छापेमारी वेस्ट बैंक में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन का हिस्सा है. इस दौरान इजराइली अधिकारियों नेअक्टूबर 2023 में जंग युद्ध शुरू होने के बाद से हजारों हमलों का हवाला दिया है.

Read More
{}{}