Sudan Civil War: सूडान के पश्चिमी हिस्से नॉर्थ कोर्दोफान राज्य के एल ओबैद सिटी में मौजूद सेंट्रल जेल पर शनिवार (10 मई) को ड्रोन हमले हुए. इस हमले में कम से कम 19 कैदियों की मौत हो गई और 45 से अधिक घायल हो गए है. यह जानकारी एक चिकित्सा सूत्र और चश्मदीदों ने दी.
एल ओबैद अस्पताल के एक चिकित्सक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में 19 शव और 45 घायल लाए गए हैं. उसने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. जेल भवन के पास मौजूद एक चश्मदीद ने बताया, "तीन ड्रोन ने पांच मिसाइलें दागीं, जिनमें से तीन सीधे जेल भवन और कैदियों के रहने वाले हिस्से पर गिरीं."
एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि "जेल के अंदर राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है और मृतकों और घायलों की संख्या ऑफिशियल आंकड़ों से अधिक हो सकती है." अब तक इस घटना को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) ने हाल ही में सूडानी सशस्त्र बलों (SAF) के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में सैन्य ठिकानों और प्रमुख सुविधाओं पर ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं, जिनमें एल ओबैद भी शामिल है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, आरएसएफ ने पोर्ट सूडान पर सातवें दिन भी ड्रोन हमला जारी रखा. यह शहर मई 2023 से देश की प्रशासनिक राजधानी बन चुका है. हालांकि, आरएसएफ ने इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
गौरतलब है कि अप्रैल 2023 के मध्य से सूडान में एसएएफ और आरएसएफ के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है, जिसमें अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं. इन हमलों में मृतकों को लेकर सटीक आंकड़ा मौजूद नहीं है. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) के मुताबिक, इस संघर्ष के चलते अब तक 1.5 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: पाक है कि मानता नहीं, रोया-गिरगिराया, रहम की भीख मांगी और 4 घंटे में ही तोड़ दिया सीजफायर!