trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02617909
Home >>Muslim World

सूडान के एल फशर में अस्पताल पर भीषण हमला, 70 की मौत

Sudan News: सूडान में चल रहे गृहयुद्ध के कारण मानवीय संकट गहराता जा रहा है. अमेरिका और अन्य अंतरराष्ट्रीय शक्तियां इस संकट को रोकने के लिए कई प्रयास कर रही हैं. इस बीच शहर के एक अस्पताल पर भीषण हमला हुआ है, जिसमे कम से कम 70 की मौत हो गई है.

Advertisement
सूडान के एल फशर में अस्पताल पर भीषण हमला, 70 की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 26, 2025, 03:45 PM IST
Share

Sudan News: सूडान के एल फशर शहर के एक हॉस्पिटल पर भीषण हमले हुए हैं, जिसमे कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने यह जानकारी दी है. हमले की जानाकरी देते हुए WHO चीफ ने कहा कि यह हमला सऊदी टीचिंग मैटरनल हॉस्पिटल पर हुआ. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के वक्त हॉस्पिटल में मरीजों और उनके परिजनों की भारी भीड़ मौजूद थी. कई घायलों का इलाज पास के एक दूसरे हॉस्पिटल में चल रहा है, लेकिन वहां, मेडिकल सुविधाओं की भारी कमी है. इस वजह से वहां सही से इलाज मुश्किल है. इस हमले में सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है. 

किसी ने नहीं ली है जिम्मेदारी
वहीं, इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है. मकामी अधिकारियों इस हमले के लिए  विद्रोही संगठन 'रैपिड सपोर्ट फोर्स' (RSF) को जिम्मेदार ठहराया है.  हालांकि, RSF ने इन आरोपों को खारिज किया है और हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. माना जा रहा है कि हाल ही में सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच संघर्ष बढ़ने की वजह से यह हमला हुआ है. सेना प्रमुख जनरल अब्देल-फतह बुरहान के नेतृत्व में सूडानी सेना ने आरएसएफ को कई इलाकों में पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

सूडान में गृहयुद्ध
सूडान में चल रहे गृहयुद्ध के कारण मानवीय संकट गहराता जा रहा है. अमेरिका और अन्य अंतरराष्ट्रीय शक्तियां इस संकट को रोकने के लिए कई प्रयास कर रही हैं. अमेरिका ने आरएसएफ पर नरसंहार का इल्जाम लगाया है और इस समूह पर सख्त प्रतिबंध लगाने की बात कही है. इसके बावजूद हिंसा नहीं रुक रही है.

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.

Read More
{}{}