trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02083786
Home >>Muslim World

गोलियों की तरतराहट से थर्राया सूडान; 52 लोगों की मौत, 64 लोग घायल

Sudan News: अबेई के सूचना मंत्री बुलिस कोच ने अबेई से टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि शनिवार शाम को हुए हमले का मकसद साफ नहीं हुआ, लेकिन इसके भूमि विवाद से जुड़े होने का संदेह है. इलाके में घातक जातीय हिंसा की घटनाएं आम रही हैं. 

Advertisement
गोलियों की तरतराहट से थर्राया सूडान; 52 लोगों की मौत, 64 लोग घायल
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 29, 2024, 09:00 AM IST
Share

Sudan News: सूडान और दक्षिण सूडान दोनों के दावे वाले तेल समृद्ध इलाके अबेई में बंदूकधारियों ने ग्रामीणों पर हमला किया, जिसमें एक संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक सहित कम से कम 52 लोग मारे गए और 64 घायल हो गए. इलाके के एक अधिकारी ने 28 जनवरी को यह जानकारी दी. 

अबेई के सूचना मंत्री बुलिस कोच ने अबेई से टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि शनिवार शाम को हुए हमले का मकसद साफ नहीं हुआ, लेकिन इसके भूमि विवाद से जुड़े होने का संदेह है. इलाके में घातक जातीय हिंसा की घटनाएं आम रही हैं, जहां पड़ोसी वार्रप राज्य के ट्विक डिंका जनजाति समुदाय का सीमा पर में मौजूद अनीत इलाके को लेकर अबेई के नगोक डिंका के साथ भूमि विवाद है. 

कोच ने कहा कि शनिवार की हिंसा में हमलावर नुएर जनजाति के हथियारबंद युवक थे जो पिछले साल अपने इलाकों में आई बाढ़ के वजह से वार्रप राज्य में चले गए थे. अबेई में तैनात संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सुरक्षा बल (यूएनआईएसएफए) ने एक बयान में हिंसा की निंदा की जिसमें शांतिरक्षक की मौत हो गई. 

यूएनआईएफएसए ने तस्दीक की है कि न्यिंकुआक, मजबोंग और खादियन इलाकों में अंतर-सांप्रदायिक झड़पें हुईं, जिससे लोग हताहत हुए और नागरिकों को यूएनआईएसएफए के केंद्रों पर पहुंचाया गया. बयान में कहा गया है, ‘‘अगोक में यूएनआईएसएफए बेस पर एक सशस्त्र समूह ने हमला किया. मिशन ने हमले को विफल कर दिया, लेकिन दुखद रूप से घाना का एक शांतिरक्षक मारा गया.’’

साल 2005 के शांति समझौते के बाद से उत्तर और दक्षिण सूडान के बीच दशकों से जारी गृह युद्ध खत्म होने के बाद से अबेई इलाके पर कंट्रोल को लेकर सूडान और दक्षिण सूडान में विवाद है. सूडान और दक्षिण सूडान, दोनों अबेई पर स्वामित्व का दावा करते हैं. 

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Read More
{}{}