trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02700022
Home >>Muslim World

तुर्की में स्वीडिश पत्रकार को क्यों किया गया गिरफ्तार, लगा है ये संगीन इल्जाम

Turkey News: तुर्की में हाल ही में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों को कवर करने वाले पत्रकारों पर कार्रवाई तेज हो गई है. पिछले हफ्ते, 12 से ज्यादा पत्रकारों को हिरासत में लिया गया था. 

Advertisement
तुर्की में स्वीडिश पत्रकार को क्यों किया गया गिरफ्तार, लगा है ये संगीन इल्जाम
Tauseef Alam|Updated: Mar 30, 2025, 03:56 PM IST
Share

Turkey News: तुर्की में अधिकारियों ने एक स्वीडिश जर्नलिस्ट जोआकिम मेडिन को गिरफ्तार किया है. जोआकिम मेडिन  पर आतंकवादी संगठन से संबंध रखने और राष्ट्रपति का अपमान करने का इल्जाम लगाया गया है. मेडिन को गुरुवार को इस्तांबुल हवाई अड्डे पर पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया और शुक्रवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.

तुर्की सरकार का बयान
तुर्की प्रेसीडेंसी के संचार डिपार्टमेंट के तहत आने वाले काउंटर डिसइन्फॉर्मेशन सेंटर ने कहा कि मेडिन की गिरफ्तारी उनकी पत्रकारिता गतिविधियों की वजह से नहीं हुई है. सरकार का दावा है कि वह 2023 में स्टॉकहोम में हुई एक रैली में शामिल थे, जिसका संबंध कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) से था. PKK को तुर्की और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है. यह संगठन 40 साल से विद्रोह कर रहा है, जिसमें हजारों लोगों की जान गई है.

PKK और तुर्की सरकार के बीच संघर्ष
अक्टूबर 2023 में तुर्की सरकार और PKK के बीच शांति वार्ता शुरू हुई थी. बाद में, मार्च की शुरुआत में PKK के कैद नेता अब्दुल्ला ओकलान ने सीजफायर का ऐलान कर दिया.

मेडिन पर लगाए गए आरोप
तुर्की के अभियोजकों के मुताबिक, 2023 स्टॉकहोम रैली के आयोजन के दो दिन बाद ही इस मामले की जांच शुरू की गई थी. इसमें 15 संदिग्धों की पहचान की गई, जिनमें मेडिन भी शामिल हैं. इल्जाम है कि उन्होंने रैली आयोजित करने, उसमें हिस्सा लेने और इसे मीडिया में कवर करने में मदद की. सरकार का कहना है कि मेडिन PKK और प्रेस के बीच संचार का माध्यम भी बने थे, जिससे वह संदेह के घेरे में आए.

पत्रकारों पर कार्रवाई जारी
तुर्की में हाल ही में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों को कवर करने वाले पत्रकारों पर कार्रवाई तेज हो गई है. पिछले हफ्ते, 12 से ज्यादा पत्रकारों को हिरासत में लिया गया था. यह मामला तुर्की में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर उठ रहे सवालों को और गहरा कर सकता है.

Read More
{}{}