trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02676647
Home >>Muslim World

क्या सीरिया में थम जाएगा हिंसा का दौर? सरकार ने किया कुर्दों के साथ बड़ा समझौता

Syria News: यह समझौता एक बड़ी सफलता है जो सीरिया के ज्यादातर हिस्से को उस सरकार के नियंत्रण में ले आएगा, जिसका नेतृत्व दिसंबर में राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ करने वाले समूह द्वारा किया जा रहा है.

Advertisement
क्या सीरिया में थम जाएगा हिंसा का दौर? सरकार ने किया कुर्दों के साथ बड़ा समझौता
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 11, 2025, 08:14 AM IST
Share

Syria News: सीरिया की केंद्रीय सरकार ने देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र पर नियंत्रण रखने वाले कुर्द नेतृत्व वाले प्राधिकार के साथ एक समझौता किया है, जिसमें युद्ध विराम और वहां के मुख्य अमेरिका समर्थित बल का सीरियाई सेना में विलय शामिल है. इस समझौते पर सोमवार को अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा और अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के कमांडर मजलूम आब्दी ने हस्ताक्षर किए. 

इस समझौते के तहत इन सीमाओं तक होगी चौकसी
यह समझौता एक बड़ी सफलता है जो सीरिया के ज्यादातर हिस्से को उस सरकार के नियंत्रण में ले आएगा, जिसका नेतृत्व दिसंबर में राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ करने वाले समूह द्वारा किया जा रहा है. इस समझौते को साल के आखिर तक क्रियान्वित किया जाएगा, जिसके तहत पूर्वोत्तर में इराक और तुर्की से लगी सभी सीमा चौकियां, हवाई अड्डे और तेल क्षेत्र केंद्र सरकार के नियंत्रण में आ जाएंगे.

अमेरिकी गुट से गठबंधन
सीरिया में गृहयुद्ध के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश छोड़कर भागना पड़ा और सीरिया में फिलहाल अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा का शासन हैं और सीरिया में, अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस देश के कई हिस्सों पर नियंत्रण रखती है. इस बीच सीरिया के नए राष्ट्रपति और कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस में बड़ा समझौता हुआ है.

हिंसा का दौर जारी
वाजेह हो कि अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के गुट के सेना ने सीरिया में भीषण गोलीबारी कर रही है, जिससे 1 हजार से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा लेबनान में शरण लिए हुए हैं. वहीं, जवाबी कार्रवाई में कई सैनिक भी मारे गए हैं.

Read More
{}{}