trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02856119
Home >>Muslim World

आतंकी हमले से दहला ईरान का सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत, 8 लोगों की मौत, 13 घायल

Iran Terrorist Attack: ईरान एक बार फिर आतंकी हमले से दहल उठा है. आतंकी हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Advertisement
आतंकी हमले से दहला ईरान का सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत, 8 लोगों की मौत, 13 घायल
Tauseef Alam|Updated: Jul 26, 2025, 04:01 PM IST
Share

Iran Terrorist Attack: ईरान के दक्षिण-पूर्वी शहर ज़ाहेदान में एक आतंकवादी हमला हुआ है. यहां आतंकवादियों ने 26 जुलाई की सुबह न्याय विभाग की इमारत पर हमला किया. इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं. मृतकों में पांच नागरिक और तीन हमलावर शामिल हैं. यह जानकारी ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम ने दी.

शिन्हुआ के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी "जैश अल-जुल्म" नामक आतंकवादी संगठन ने ली है, जिसे ईरान पहले ही आतंकी संगठन घोषित कर चुका है. आतंकियों ने जाहेदान स्थित न्याय विभाग के भवन में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया.

ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उनके जमीनी बलों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि, कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. आईआरजीसी ने यह भी आश्वासन दिया कि हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं और सुरक्षा बल चौकसी बनाए हुए हैं.

जाहेदान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रमुख मोहम्मद-हसन मोहम्मदी ने तसनीम को बताया कि सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. प्रांतीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे न्याय विभाग और उसके आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचें.

गौरतलब है कि जैश अल-जुल्म ने पिछले कुछ सालों में ईरानी सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर कई जानलेवा हमले किए हैं. शनिवार का यह हमला एक बार फिर क्षेत्र की संवेदनशीलता और आतंकवाद के खतरे को उजागर करता है.

Read More
{}{}