Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर आतंकियों ने हमला किया है. इस बार आतंकियों ने पाकिस्तानी अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया है. अर्धसैनिक बल के वाहन पर भारी गोलीबारी की गई, जिसमें चार जवानों समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
पुलिस ने क्या कहा?
यह घटना दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले में हुई. पुलिस के अनुसार ‘करिजत लेवी’ नामक अर्धसैनिक बल के जवान एक निजी चालक के साथ जिले की दरबान तहसील में चोरी हुए ट्रक को बरामद करने जा रहे थे, तभी उन पर घात लगाकर हमला किया गया. हमले में बल के चार जवान और एक नागरिक की मौत हो गई.
23 आतंकियों की मौत
सुरक्षा बल, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और बलूचिस्तान दोनों में आतंकवादियों के सफाए के लिए देशभर में व्यापक स्तर पर आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे हैं. शनिवार को कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बलूचिस्तान में अलग-अलग अभियानों में 23 आतंकवादियों को मार गिराया.
पाक में हुए कई आतंकी हमले
हाल में पाकिस्तान में दहशतगर्दों कहर बरपाया था. पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा से सटे देश के उत्तर-पश्चिम इलाके में आतंकियों ने सेना के जवानों पर भीषण गोलीबारी थी, जिसमें कम से कम एक मेजर और 2 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी. जबकि कई जख्मी हुए थे.मुठभेड़ में मारे गये सुरक्षाकर्मियों की पहचान रावलपिंडी के 29 वर्षीय मेजर हमजा इसरार और नसीराबाद के 26 वर्षीय सिपाही मुहम्मद नईम के रूप में हुई है. इसरार इस अभियान में सैनिकों की टुकड़ी की अगुवाई कर रहे थे. इतना ही नहीं, पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं. सेना ने बताया था कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने बचे हुए आतंकवादियों को खत्म करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी वक्त आतंकियों ने हमला कर दिया था.