trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02573556
Home >>Muslim World

PAK: इस मुस्लिम देश ने पाकिस्तानियों की एंट्री पर कसा शिकंजा, रद्द कर रहा है वीज़ा

Pakistan: इस मुस्लिम मुल्क ने पाकिस्तानी नागरिकों को एंट्री पर लगाम लगा दी है. अब पाकिस्तानियों को यहां दाखिल होने से पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
PAK: इस मुस्लिम देश ने पाकिस्तानियों की एंट्री पर कसा शिकंजा, रद्द कर रहा है वीज़ा
Sami Siddiqui |Updated: Dec 25, 2024, 08:38 AM IST
Share

Pakistan: पाकिस्तानियों की हालत दुनिया भर में बुरी है. वह जहां भी जाते हैं शक की नजर से देखे जाते हैं. वहीं पाकिस्तान के पासपोर्ट की दुनिया भर में रैक 104 है. इस सब के बीच एक मुस्लिम मुल्क ने पाक को एक बड़ा झटका दिया है. कहने को पाकिस्तान के शहबाज शरीफ इस मुल्क को अपने खास दोस्तों में शुमार करते हैं. लेकिन, जैसा माहौल बना है उसके बाद मुस्लिम देश ने पाकिस्तानियों के वीज़ा रद्द करने शुरू कर दिए हैं.

पाकिस्तानी वीज़ा रद्द कर रहा है ये मुस्लिम मुल्क

दरअसल, यूएई पाकिस्तानियों के वीज़ा धड़ल्ले से रद्द कर रहा है. हालांकि, मुल्क ने ये ऐलान ऑफिशियली नहीं किया है. लेकिन, पाकिस्तान के लिए कानून को और सख्त कर दिया गया है. जिसके बाद यहां एंट्री करने में काफी दिक्कत होने वाली है. बता दें, यूएई में 18 लाख पाकिस्तानी काम करते हैं. इन लोगों की कमाई पाक के लिए लाइफलाइन की तरह है. ऐसे में यूएई के कानूनों का सख्त होना शहबाज शरीफ के देश पर बुरा असर डालने वाले हैं.

पाकिस्तान को कितना हो रहा है फायदा?

यूएई में रह रहे पाकिस्तानियों से पाक को काफी फायदा हो रहा है. इस साल यहां से लोगों ने पाकिस्तान को 5.5 अरब डॉलर कमा कर भेजे हैं. ऐसे में कानून का सख्त हो जाना पाकिस्तान सरकार के लिए भी दिक्कत का बायस बन सकता है.

पाकिस्तानियों को कराना होगा पुलिस वेरिफिकेशन

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात जाने वाले लोगों को पुलिस के जरिए जांच और वेरिफिकेशन की जरूरत होगी. ट्रैवल एजेंटों ने डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक कहा कि यूएई प्रशासन ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए जाने वाले वीजा की संख्या को कम करना शुरू कर दिया है.

क्यों लिया गया है यह फैसला?

बता दें, यूएई में पाकिस्तानियों के जरिए भीख मांगने के मामले काफी आते हैं, जिसको लेकर मुल्क ने फिक्र का इजहार किया था. इसके साथ ही रैश ड्राइविंग के मामलों में भी अकसर पाकिस्ताी शामिल होते हैं. इन दोनों चीजों से इस्लामिक मुल्क काफी परेशान है.

प्रवासी पाकिस्तानी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अरशद महमूद ने सा किया कि स्किल लेबर को वीजा जारी करने पर कोई रोक नहीं है, हालांकि, उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि अनस्किल लेबर की मांग में गिरावट आई है.

Read More
{}{}