Safest Country in the World: जब भी किसी मुस्लिम देशों को लेकर आम लोगों के मन में ख्याल आता है, तो लोग इन्हें सिविल वॉर या फिर दूसरे देशों से जंग में मश्गूल देशों के तौर पर देखते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के सबसे महफूज देशों की फेहरिस्त में दूसरी और तीसरी जगह मुस्लिम मुमालिक की ही है. खास बात यह है कि टॉप 5 देशों में से तीन देश मुस्लिम हैं.
यूएई दुनिया दूसरी सबसे महफूज जगहों में से एक है. जिसे नम्बियो के जरिए जारी 2025 के इंडेक्स में 84.5 स्कोर दिया गया है. अंडोरा 84.7 स्कोर के साथ पहली पॉजीशन पर है. इस देश में नास्तिक लोगों की तादाद काफी ज्यादा है और क्रिशियन यहां मैजोरिटी में है.
इस इंडेक्स में तीसरी पॉजीशन पाने वाला देश कतर है. जबकि ताइवान चौथी पॉजीशन पर है और ओमान पांचवी पॉजीशन पर है. संयुक्त अरब अमीरात को नम्बियो के जरिए 2025 अपराध इंडेक्स में दूसरे सबसे कम अपराध दर वाले देश के रूप में स्थान दिया गया है, जिससे दुनिया भर में सबसे सुरक्षित देशों में से एक के तौर पर इसकी मकबूलित और बढ़ी है.
नम्बियो का डेटा इसके उपयोगकर्ताओं के बीच किए गए सर्वे पर आधारित है, जिसमें वैज्ञानिक और सरकारी सर्वेक्षणों के आधार पर सवाल पूछे गए हैं. ये सर्वेक्षण अपराध के स्तर, सिक्योरिटी से जुड़ी फिक्र और संपत्ति और हिंसक अपराधों के अनुभवों की धारणाओं का आकलन करते हैं.
अंडोरा – 84.7
यूएई – 84.5
कतर – 84.2
ताइवान – 82.9
ओमान – 81.7
आइल ऑफ मैन – 79.0
हांगकांग – 78.5
आर्मेनिया – 77.9
सिंगापुर – 77.4
जापान – 77.1
मोनाको – 76.7
एस्टोनिया – 76.3
स्लोवेनिया – 76.2
सऊदी अरब – 76.1
चीन – 76.0
बहरीन – 75.5
दक्षिण कोरिया – 75.1
क्रोएशिया – 74.5
आइसलैंड – 74.3
डेनमार्क – 74.0