Death Report: मेडिकल जर्नल द लैंसेट में पब्लिश एक स्टडी ने फिक्र जताई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जरिए विदेशी मानवीय सहायता के लिए अमेरिकी फंडिंग में कटौती करने के कदम से 2030 तक 14 मिलियन से अधिक अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं.
मेडिकल जर्नल में मेडिकल स्टडी से पता चलता है कि बच्चों को समय से पहले मौत का सबसे ज्यादा खतरा है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मार्च में कहा था कि ट्रम्प प्रशासन ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के 80 फीसद से ज्यादा प्रोग्राम्स को रद्द कर दिया है.
लैंसेट रिपोर्ट के सह-लेखक डेविड रुसेला ने एक बयान में कहा, "कई निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए, इसके नतीजे किसी भी वैश्विक महामारी के समान हो सकते हैं, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों की मौत हो सकती है."
133 देशों के आंकड़ों को देखते हुए शोधकर्ताओं का कहना है कि 2001 से 2021 के बीच यूएसएआईडी फंडिंग की वजह से विकासशील देशों में लगभग 90 मिलियन लोगों को मरने से बचाया गया.
अनुमान के मुताबिक, इस कमी की वजह से 2030 तक 14 मिलियन से ज्यादा मौतें हो सकती हैं. यह तादाद 5 साल से कम उम्र के 4.5 मिलियन बच्चों से अधिक हो सकती है, या हर साल लगभग 7 मिलियन बच्चों की मौत हो सकती है.