US Houthi Attack: अमेरिका हूतियों पर कहर बनकर टूटा है. लागातार यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों के ठिकाने पर हमला कर रहा है. इस हमले में भारी नुकसान हो रहा है. इस बीच फिर एक बार हूती ठिकाने पर US ने बम बरसाए हैं, जिससे कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. साथ की कई इमारते भी तबाह हो गए हैं. हूती मीडिया और यमन के मकामी लोगों ने यह जानकारी दी है.
हूती मीडिया और निवासियों ने बताया कि यमन के पश्चिमी प्रांत होदेइदाह पर ताजा अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को किए गए हमलों में मध्य होदेइदाह के मंसूरिया जिले में एक "जल परियोजना और उसकी इमारत" को निशाना बनाया गया. जिले के निवासियों ने सिन्हुआ को बताया कि मलबे के नीचे संभावित जीवित लोगों की तलाश जारी है.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि हूती मीडिया के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने उत्तर-पश्चिमी प्रांतों हज्जाह और सादा में कई स्थानों पर हवाई हमलों की एक श्रृंखला भी की. इससे पहले दिन में, हूती मीडिया ने उत्तरी यमन में कई स्थानों पर अमेरिकी हवाई हमलों की एक नई लहर की सूचना दी, जिसमें राजधानी सना के पश्चिम में बानी मातर जिले में माउंट नबी शुअयब और सादा प्रांत के स्थल शामिल हैं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अमेरिकी सेना ने हवाई हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
यमन पर हूतियों का कंट्रोल
गौरतलब है कि हूतियों को यमन के ज्यादातर हिस्से पर कंट्रोल है और 2014 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार से लड़ रहे हैं. अमेरिकी सेना ने 15 मार्च से उत्तरी यमन में हौथी के कब्जे वाले इलाकों पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं, ताकि समूह को इस क्षेत्र में इजरायली ठिकानों, अमेरिकी नौसेना और अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन पर हमला करने से रोका जा सके.
ट्रंप ने दी थी हमले की धमकी
पिछले हफ़्ते, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि हौथी के खिलाफ़ अमेरिकी हवाई हमले "लंबे समय तक" जारी रहेंगे. इससे पहले मंगलवार को, हूती समूह ने बताया कि पिछले कई घंटों में अमेरिकी सेना ने यमन के उत्तरी सना और सादा प्रांतों में उसके ठिकानों पर 22 हवाई हमले किए हैं.