trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02834051
Home >>Muslim World

Trump सेक रहे होंगे धूप, तभी हो जाएगा बड़ा कांड; Iran के सीनियर नेता की धमकी

Iran News: ईरान के सुप्रीम लीडर के सीनियर सलाहकार ने ट्रंप को धमकी दी है और कहा है कि उनके साथ अब कुछ भी हो सकता है. वह धूप ले रहे होंगे और उन पर अटैक हो जाएगा. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
Trump सेक रहे होंगे धूप, तभी हो जाएगा बड़ा कांड; Iran के सीनियर नेता की धमकी
Sami Siddiqui |Updated: Jul 10, 2025, 01:35 PM IST
Share

Iran News: ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच, एक सीनियर ईरानी अधिकारी ने वॉर्निंग दी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अपने फ्लोरिडा अपने घर मार-ए-लागो में भी महफूज नहीं हैं. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सीनियर सलाहकार जवाद लारिजानी ने ईरानी सरकारी टेलीविजन पर कहा कि ट्रंप को धूप सेंकने के दौरान भी निशाना बनाया जा सकता है.

ईरान के सीनियर नेता की धमकी

लारिजानी ने कहा,"ट्रंप ने ऐसा काम किया है कि अब वह मार-ए-लागो में धूप नहीं सेंक सकते. जब वह आराम से पेट ऊपर करके धूप ले रहे होंगे, तब एक छोटा ड्रोन उनके नाभि पर वार कर सकता है. यह बहुत आसान है."

जब फॉक्स न्यूज के सीनियर रिपोर्टर पीटर डूसी ने ट्रंप से पूछा कि क्या वह इसे धमकी मानते हैं, तो ट्रंप ने जवाब दिया,'हां, मुझे लगता है यह धमकी है. हालांकि मुझे पूरा यकीन नहीं. लेकिन, शायद है."

ऑनलाइन क्राउड फंडिंग की शुरुआत

इस धमकी के साथ ही एक ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कैंपेन भी सामने आया है जिसे 'ब्लड पैक्ट' या फारसी में 'अहदे खून' कहा जा रहा है. इस ऑपरेशन ने 8 जुलाई तक 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 225 करोड़ रुपये) से ज्यादा जुटा लिए हैं.

प्लेटफॉर्म पर लिखी है ये बात

इस प्लेटफॉर्म का मकसद उन लोगों के खिलाफ बदला लेना है जिन्हें ईरान के नेता अली खामेनेई का दुश्मन माना जाता है. वेबसाइट पर लिखा गया है कि जो कोई भी ईश्वर के दुश्मनों और अली खामेनेई की जान के खतरे को खत्म करेगा, उसे इनाम दिया जाएगा." ईरान की सरकारी मीडिया और फर्स न्यूज एजेंसी ने इस कैंपेन की रिपोर्टिंग की है और लोगों से देश-विदेश में समर्थन की अपील की है. 

सोमवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की थी. वह अमेरिका के दौरे पर थे. हालांकि इस बातचीत का ज्यादा कुछ फल देखने को नहीं मिला है.

Read More
{}{}