trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02780377
Home >>Muslim World

फिलिस्तीन की एक खून बूंद से कीमती नहीं है, तुर्की के खिलाड़ी ने नदी में फेका मेडल

Turkey: प्रसिद्ध तुर्की कुंग फू फाइटर एर्बाकन ने अपना गोल्ड मेडल नदी में फेंक दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
फिलिस्तीन की एक खून बूंद से कीमती नहीं है, तुर्की के खिलाड़ी ने नदी में फेका मेडल
Sami Siddiqui |Updated: May 31, 2025, 09:26 AM IST
Share

Turkey: यूरोपीय चैंपियन और प्रसिद्ध तुर्की कुंग फू फाइटर एर्बाकन ने इजरायली आक्रामकता के खिलाफ विरोध जताने और फिलिस्तीन के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए अपना गोल्ड मेडल नील नदी में फेंक दिया. 

गोल्ड मेडल किया था हासिल

एक्विस ने 2025 यूरोपीय कुंग फू चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था और वर्ल्ड चैंपियन बने थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में युवा एथलीट को काहिरा में नील नदी के तट पर खड़े होकर अपने मेडल को नदी में फेंकते हुए देखा जा सकता है.

इस दौरान वह कह रहे हैं कि मुझे मिले सभी अवॉर्ड फिलिस्तीन के उत्पीड़ितों के खून की एक बूंद से ज्यादा कीमती भी नहीं है. जब आज़ाद फिलिस्तीन स्थापना में आएगा तो मैं फिर इस जगह आउंगा. एर्बाकन अक्युज़ के विरोध प्रदर्शन ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है.

वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

उनका यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. स्मरण रहे कि एर्बाकन ने दिसंबर 2023 में इस्तांबुल में आयोजित यूरोपीय वुशु कुंग फू चैंपियनशिप के पुरस्कार समारोह के दौरान फिलिस्तीनी झंडा फहराया था. यूरोपीय वुशु कुंग फू महासंघ (डब्ल्यूकेएफई) ने उनके कामों पर असंतोष व्यक्त किया है और इसे एक राजनीतिक प्रदर्शन कहा है. संगठन का कहना है कि उनकी जांच की जाएगी.

नोटिस का दिया बेबाकी से जवाब

संघ की तरफ से खिलाड़ी को नोटिस जारी किए गए है. नोटिस के जवाब में आकिज ने कहा, "मुझे अपने काम पर गर्व है. अगर मुझे मौका मिलता तो मैं फिर से ऐसा करता. आप मेरे पदक छीन सकते हैं या मुझे सज़ा दे सकते हैं, लेकिन मैं यह जानते हुए भी अपना करियर जोखिम में डाल रहा हूं." बता दें, फिलिस्तीन के समर्थन में दुनिया भर के लोग अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और इजराइल की आलोचना कर रहे हैं. इजराइल पर लगातार नरसंहार का इल्जाम लग रहा है.

Read More
{}{}