trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02693274
Home >>Muslim World

इस्तांबुल मेयर की गिरफ्तारी से तुर्की में उबाल, प्रदर्शनकारियों और पुलिस की भीषण झड़प, 123 पुलिसकर्मी घायल

Turkey Protest: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बड़ी तादाद में लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी इस्तांबुल के मेयर की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर उतर चुके हैं. ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन के शुरू होने के बाद से अब तक पुलिस ने 1,133 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
इस्तांबुल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प
इस्तांबुल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 25, 2025, 04:29 PM IST
Share

 Istanbul News Today: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में सरकार विरोधी प्रदर्शन का दायरा बढ़ता जा रहा है. इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की सोमवार को पुलिस के साथ झड़प हो गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. इस दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. 

इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू का शुमार राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के शीर्ष प्रतिद्वंद्वियों में होता है. यही वजह है कि मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद तुर्की में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़कों पर आ गए. रविवार को एक्रेम इमामोग्लू को कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने औपचारिक से रुप से गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा चलने तक जेल में रखने के आदेश दिए हैं. 

बीते दिनों इस्तांबुल में मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी से एक दशक बाद वहां की सड़कों पर सबसे बड़ा प्रदर्शन देखा गया, जिसके बाद लोकतंत्र और कानून व्यवस्था को लेकर  चिंताएं बढ़ गईं.  एक मीडिया संघ ने बताया कि तुर्की के अधिकारियों ने सोमवार को इस्तांबुल के मेयर के जेल जाने बाद प्रदर्शनों के बीच कई पत्रकारों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया है. डिक्स-बेसिन-इज मीडिया श्रमिक संघ ने कहा कि कम से कम आठ रिपोर्टरों और एक फोटो जर्नलिस्टों को गिरफ्तार किया गया है.

'X ब्लॉक करने की सिफारिश'

डिक्स-बेसिन-इज मीडिया श्रमिक संघ ने पत्रकारों की गिरफ्तारी को प्रेस फ्रीडम और लोगों के सच जानने के अधिकारों पर हमला करार दिया है. संघ ने मेयर एक्रेम इमामोग्लू के जल्द रिहा करने की मांग की है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने दावा किया कि वह तुर्की के अधिकारियों के जरिये कोर्ट से जारी कराए गए कई आदेशों का विरोध कर रहा है, जिसमें 700 से अधिक खातों को ब्लॉक करने के लिए कहा गया है. इसमें तुर्की समाचार संगठन, पत्रकार और कई सियासी हस्तियों के अकाउंट शामिल हैं.

1,133 प्रदर्शनाकरी गिरफ्तार

आंतरिक मामलों के मंत्री अली यरलिकाया ने बताया कि मेयर की गिरफ्तारी के बाद से अब तक कुल 1,133 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि इन प्रदर्शनों के दौरान 123 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसके अलावा प्रदर्शकारियों के पास से एसिड, फायर बॉम्ब और चाकू जैसे खतरनाक हथियार बरामद किए गये हैं. 

मंत्री अली यरलिकाया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट एक संदेश में बताया कि कुछ लोग इकट्ठा इकट्ठा होने और प्रदर्शन करने के अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं कुछ प्रदर्शनकारी सार्वजनकि व्यवस्थाओं को बाधित करने और सड़कों पर अशांति फैल रहे हैं.  प्रदर्शनकारियों ने हमारी पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की. अली यरलिकाया ने दावा किया कि हिरासत में लिए गए कुछ लोगों का संबंध आतंकवादी संगठनों से है . इसी तरह अन्य लोगों का भी आपराधिक रिकॉर्ड है.

Read More
{}{}