trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02378590
Home >>Muslim World

तुर्की ने इंस्टाग्राम से हटाया बैन, पहले इस वजह से लगाया था ताला, जानें पूरा मामला

Turkey News: तुर्की में इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या 5.7 करोड़ से ज्यादा है. 'इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन' का अनुमान है कि तुर्किये में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया मंच पर रोजाना औसतन 93 करोड़ लीरा के उत्पादों की बिक्री होती है.

Advertisement
तुर्की ने इंस्टाग्राम से हटाया बैन, पहले इस वजह से लगाया था ताला, जानें पूरा मामला
Zee Salaam Web Desk|Updated: Aug 11, 2024, 11:14 AM IST
Share

Turkey News: तुर्की ने 10 अगस्त को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर से बैन हटा लिया है. देश के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्राधिकरण ने दो अगस्त को बैन लगा दिया था. जिसके बाद इंस्टाग्राम के यूजर्स काफी परेशान थे. इंस्टाग्राम पर बैन के बाद सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि प्रतिबंध इसलिए लगाया गया, क्योंकि सोशल मीडिया मंच तर्की के कानूनों का पालन करने में विफल रहा है.

तुर्की के परिवहन और बुनियादी ढांचा मंत्री अब्दुलकादिर उरालोग्लू ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''इंस्टाग्राम के अधिकारियों के साथ बातचीत में हमें आश्वासन दिया गया कि हमारी गुजारिश एक्सेप्ट किया जाएगा, खासतौर पर आपराधिक गतिविधियों से संबंधित गुजारिश को एक्सेप्ट किया जाएगा. हमसे वादा किया गया कि हम यूजर्स को सेंसर करने के उपायों पर मिलकर काम करेंगे.'' 

मंत्री ने दी चेतावनी
उरालोगलू ने 'एक्स' पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम ''तुर्की के कानून का अनुपालन सुनिश्चित करेगा और जिन मामलों में कानून का उल्लंघन किया गया है, उनमें फौरन और प्रभावी हस्तक्षेप करेगा." 

मंत्री ने कहा कि "आतंकवादी' संगठनों से जुड़े सभी अकाउंट पर बैन लगाया जाएगा और पीकेके, पीवाईडी तथा एफईटीओ सहित ऐसे सभी संगठनों के एजेंडे को बढ़ावा देने वाली हर सामग्री हटा दी जाएगी. पीकेके (कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी) एक प्रतिबंधित संगठन है, जिसने दक्षिण-पूर्वी तुर्की में एक स्वायत्त इलाके स्थापित करने के लिए तुर्की के भीतर दशकों से विद्रोह छेड़ रखा है. वहीं, पीवाईडी एक सीरियाई कुर्द राजनीतिक संगठन है, जिसे तुर्की के अधिकारी पीकेके की शाखा बताते हैं."

तख्तालपट को किया था नाकाम
देश के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोआन के पूर्व सहयोगी फेतुल्लाह गुलेन के नेतृत्व वाला संगठन है, जिसे तुर्की सरकार 2016 में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के लिए जिम्मेदार ठहराती है. तुर्की में इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या 5.7 करोड़ से ज्यादा है. 'इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन' का अनुमान है कि तुर्किये में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया मंच पर रोजाना औसतन 93 करोड़ लीरा के उत्पादों की बिक्री होती है.

Read More
{}{}